इस्लामाबाद
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 4 साल के निर्वासन के बाद वापस लौटने की तैयारी में हैं। वह 21 अक्टूबर को लंदन से स्वदेश वापसी की तैयारी में हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज से जुड़े लोगों का कहना है कि वापसी के बाद वह देश के प्रधानमंत्री भी बन सकते हैं। इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के बाद उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ पीएम बने थे, लेकिन अब बड़े भाई के लिए वह त्याग कर सकते हैं। बता दें कि पार्टी के संस्थापक भी नवाज शरीफ ही हैं। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने उनके चुनाव लड़ने पर आजीवन रोक लगा दी थी।
अब कहा जा रहा है कि वापस लौट कर अदालत में पुनर्विचार की याचिका दाखिल करेंगे। यदि उन्हें इसमें राहत मिल जाती है और चुनाव लड़ने का मौका मिलता है तो फिर सरकार बनने की स्थिति में वही पीएम बनेंगे। उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ ने कहा कि नवाज की वापसी की तारीख तय हो गई है। वह 21 अक्टूबर को लाहौर पहुंचेंगे, लेकिन वह किस विमान से लौटने वाले हैं, यह तय नहीं है। नवाज शरीफ की वापसी पर उनके जोरदार स्वागत की भी तैयारी है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज को लगता है कि चुनाव में नवाज की वापसी से मदद मिलेगी।
वह पार्टी के सुप्रीम नेता हैं और वापसी के बाद उनके देश भर में दौरे कराए जाएंगे। इससे इमरान खान के मुकाबले मुस्लिम लीग नवाज को थोड़ी ताकत मिलेगी। नवाज शरीफ ने 2019 में मेडिकल ग्राउंड पर जेल की सजा के बीच ही लंदन का रुख कर लिया था। बीते 4 सालों से वह लंदन में ही थे, लेकिन उनके भाई शहबाज शरीफ समेत पार्टी के तमाम नेता किसी भी अहम फैसले के लिए उनसे ही सलाह लेते थे। कई बार नेताओं ने उनसे बातचीत के लिए लंदन का दौरा भी किया था।
पार्टी के एक नेता अहसान इकबाल ने कहा कि हमें नवाज शरीफ साहब की वापसी से बहुत उम्मीदें हैं। देश में सुधार की जरूरत है। यह सब लोग मिलकर ही कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए नवाज शरीफ जैसे दिग्गज नेता के मार्गदर्शन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इमरान खान ने लोगों को सपने बेचे थे, जो झूठे निकले। इसलिए अब लोगों को नवाज शरीफ से ही उम्मीद है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि इमरान खान अब भी एक बड़ी राजनीतिक चुनौती हैं।
You Might Also Like
भिंड नपा में 26 पदों पर होनी है दिव्यांगों की भर्ती, चालक और फायरमैन की नौकरी दे रही सरकार
भिंड भिंड नगर पालिका ही नहीं बल्कि, मध्य प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में दृष्टिबाधित, कम दृष्टिबाधित के लिए सफाई...
मक्का से चमकेगी किसानों की किस्मत
नई दिल्ली दुनिया भर में खानपान में बदलाव को देखते हुए अब सिर्फ गेहूं, धान और गन्ना की फसल उगाने...
महाकुंभ में कॉल करते ही 30 मिनट में पहुंचेगी ऑटोमेटिक ब्लोअर मिस्ट
महाकुंभनगर महाकुंभ में इस बार स्वच्छता के लिहाज से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम योगी के निर्देश पर...
23 दिसम्बर सोमवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ
मेष राशि- आज अपने लक्ष्यों और प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए फोकस और कमिटमेंट की जरूरत होगी। व्यापार करने...