आईसीसी ने किया टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तारीख और वेन्यू का ऐलान, 20 टीमों के बीच होंगे 55 मैच

नई दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तारीखों के साथ वेन्यू का ऐलान कर दिया है। टी20 विश्व कप की मेजबानी वेस्टइंडीज के सात स्थल करेंगे जबकि अमेरिका के तीन शहर इसके सह-मेजबान होंगे। आईसीसी ने वेस्टइंडीज के एंटीगुआ एवं बारबुडा, बारबाडोस, डोमिनिका, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस एवं त्रिनिदाद और टोबैगो हैं। अमेरिका का डलास, फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क इस टूर्नामेंट की सह-मेजबानी करेंगे।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने यहां जारी बयान में कहा, 'हमें उन सात कैरेबियाई स्थानों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जो अब तक के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेंगे। इस प्रतियोगिता में 20 टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। ये सभी स्थल खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय हैं।'
उन्होंने कहा, 'यह वेस्टइंडीज की मेजबानी में आईसीसी का तीसरा सीनियर पुरुष टूर्नामेंट होगा। यह क्रिकेट प्रशंसकों को अनूठा मौका प्रदान करेगा। मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज और सात मेजबान सरकारों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।'
क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने कहा, 'यह एक रोमांचक क्षण है क्योंकि हम इतिहास के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी के लिए स्वीकृत स्थानों की घोषणा कर रहे हैं। जिसमें अगले साल जून में 20 टीमों के बीच 55 मैच खेले जायेंगे।'
You Might Also Like
टीम इंडिया का अगला मिशन: वनडे, टी20 और टेस्ट का फुल शेड्यूल यहां देखें
नई दिल्ली इंग्लैंड दौरा पूरा हो चुका है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही. कप्तान शुभमन गिल...
एंड्रायड व iOS के लिए ये हैं बेहतर एप्स
आज के स्मार्टफोन युग में मोबाइल ऐप्स हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। चाहे काम की बात हो,...
बिना मेकअप दिखें खूबसूरत
संवरने-संवारने की कला स्त्री को जन्मजात मिली है। यह आर्ट उसे सुंदर दिखने को भी प्रेरित करती है। भागदौड़ भरी...
थाइरॉएड में शुगर और सोया से बचें
थाइरॉएड, गर्दन के सामने वाले हिस्से में तितली के आकार की ग्रंथि है। इससे निकलने वाले हार्मोंस शरीर की भोजन...