आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान किया, कमिंदु मेंडिस को मिला, शुभमन गिल के स्पेशल क्लब एंट्री
नई दिल्ली
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान कर दिया गया है। 2021 जनवरी से आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की शुरुआत की थी, जिसके बाद हर महीने आईसीसी की ओर से पूरे महीने बेस्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को आईसीसी की ओर से सम्मानित किया जाता है। 2024 सितंबर महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड मेंस क्रिकेट में श्रीलंका के स्टार बैटर कमिंदु मेंडिस को दिया गया है। कमिंदु मेंडिस को जैसे ही यह अवॉर्ड मिला है, वह एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। एक ही साल में दो बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने वाले कमिंदु महज दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले यह कारनामा भारत के स्टार क्रिकेट शुभमन गिल कर चुके हैं।
2023 में शुभमन गिल ने जनवरी और सितंबर महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीता था, इसके बाद कमिंदु ने 2024 में मार्च महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीता था और अब एक बार फिर इस अवॉर्ड पर कब्जा जमाया है। सितंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए कमिंदु के साथ-साथ प्रभात जयसूर्या और ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को नॉमिनेट किया गया था। सितंबर महीने में कमिंदु ने 90.20 की औसत से कुल 451 टेस्ट रन बनाए हैं। 26 साल के मेंडिस ने अभी तक श्रीलंका की ओर से अभी तक कुल आठ टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 13 पारियों में कुल 1004 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।
मेंडिस ने ये रन 91.27 की औसत से बनाए हैं। सबसे कम पारियों में 1000 टेस्ट रन पूरा करने के मामले में मेंडिस संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के हरबर्ट सटक्लिफ और वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स ने 12-12 पारियों में 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे, वहीं डॉन ब्रैडमैन और मेंडिस ने 13-13 पारियों में यह कारनामा किया है। वहीं वुमेंस क्रिकेट की बात करें तो इंग्लैंड की टैमी ब्यूमाउंट ने सितंबर 2024 का आईसीसी प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड अपने नाम किया है।
You Might Also Like
मानसिकता योगदान देने की थी, फॉलो-ऑन बचाने के बारे में नहीं सोच रहा था : आकाश दीप
मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले, भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने खुलासा किया कि ब्रिसबेन में...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को शानदार करियर के लिए हार्दिक बधाई दी
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ऑफ-स्पिन मास्टर रविचंद्रन अश्विन को उनके शानदार करियर...
बुमराह को लेकर कोंस्टास कुछ ज्यादा नहीं सोच रहे
मेलबर्न युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास इस समय अपने ऊपर जसप्रीत बुमराह के वीडियो देखकर दबाव नहीं बनाना चाह रहे। 26...
भारत ने जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ मीडिया मैच का बहिष्कार किया: रिपोर्ट
मेलबर्न भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के बीच निर्धारित प्रेस मैच को रद्द कर दिया गया, क्योंकि कथित तौर पर भारतीय...