मध्य प्रदेश

IAS नियाज खान ने कहा- मेरे आदर्श अरब के मुस्लिम नहीं, करुणामयी हिंदू हैं

24Views

भोपाल

लोक निर्माण विभाग के उप सचिव और मध्यप्रदेश कैडर के IAS नियाज खान ने कहा है कि उनके आदर्श अरब के मुस्लिम नहीं, हिंदू हैं। हिंदुओं से करुणामयी कोई नहीं है। IAS ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, 'मैंने बचपन से सुना था कि मुस्लिम कौम बहादुर होती है और ईमान की ताकत उसे फौलादी बनाती है। आज निर्दोष फिलीस्तीनियों की रोज हत्या हो रही है, पर धनी अरब देश अपने सुख में मस्त हैं।'

 

 

admin
the authoradmin