इन दिनों, विवेक ओबेरॉय अपनी सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ को लेकर चर्चा में है। सीरीज में वे इंस्पेक्टर विक्रम बख्शी का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। साल 2002 से अपना एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाले विवेक की मानें तो अब वे पैसों के लिए काम बिलकुल नहीं करते। खास बातचीत के दौरान, विवेक ने अपनी नई सीरीज, रोहित शेट्टी के साथ काम करने का अनुभव, बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्में करने के पीछे की वजह पर खुलकर बातचीत की।
आप रोहित को 'डॉक्टर रोहित शेट्टी' बुलाते हैं? यह पूछे जाने पर विवेक ने कहा कि जी हां, उन्होंने पुलिस के सब्जेक्ट पर ढँऊ जो कर रखी है। यकीन मानिए, उनके साथ जब आप बतौर एक्टर काम करेंगे तो निश्चित तौर पर आप कुछ सीख कर ही घर लौटोगे। जितनी उन्हें इस सब्जेक्ट को लेकर इनफार्मेशन है, जितनी टेक्निकल बातों की जानकारी हैं, उतनी किसी भी फिल्म मेकर को नहीं है। एक एक्टर होने के नाते आपको बिलकुल मेहनत नहीं करनी पड़ती। आपको बस, रोहित की हर बातों को अपनाना है और आगे बढ़ते रहना है। यहीं वजह है कि मैं उन्हें ‘डॉक्टर रोहित शेट्टी’ बुलाता हूं। वे अपने काम में माहिर है। रोहित परफेक्शनिस्ट हैं। मैंने सुना भी और देखा भी है की वे किसी भी शॉट से जल्द ही इम्प्रेस नहीं होते। लेकिन, मैं इस मामले में खुशकिस्मत रहा। मुझे याद है, मैं एक पेचीदा सीन परफॉर्म कर रहा था और रोहित के कट कहने का इंतजार कर रहा था, लेकिन काफी वक्त तक उन्होंने उस सीन को कट नहीं कहा।
मैंने भी हार नहीं मानी, सीन जारी रखा। कुछ देर बाद, मैं भी सोचने लगा की आखिरकार हो क्या रहा है? कुछ देर बाद, मैंने खुद ही सीन को ब्रेक किया और रोहित भाई की तरफ देखा। वे मुस्कुराए और कहा मैं हमेशा इस रोल में आप ही को देखता था, आपके साथ काम करने में बहुत मजा आया। आप अब रोहित शेट्टी के परिवार का हिस्सा बन गए हो। इतना कहकर रोहित समेत पूरी टीम मेरे लिए ताली बजाने लग गई। वो मोमेंट मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा। मैं नए टैलेंट को हमेशा सपोर्ट करता हूं और आगे भी करूंगा। हालांकि, बदले में उनसे ये वादा लेता हूं कि वे अपने प्रोजेक्ट से जो भी कमाएं, उसका कुछ हिस्सा जरूरतमंद लड़कियों की पढ़ाई या उनके हेल्थकेयर में इस्तेमाल करेंगे। यदि मेरी इस मुहिम से किसी एक बच्ची की भी मदद हो, मुझे इससे संतुष्टि मिलती है।
You Might Also Like
रान्या राव को विमानतल पर मदद करने का DGP पिता ने दिया था निर्देश, कॉन्स्टेबल का खुलासा
बेंगलुरु गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. एयरपोर्ट पर...
बेटी को चकाचौंध से दूर रख रही है दीपिका पादुकोण
मुंबई, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले साल मां बनी थीं और तब से वह फिल्मों से ब्रेक लेकर मदरहुड एंजॉय...
मालदीव में छुट्टियां मना रही रकुल प्रीत
मुंबई, बालीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपने पति, निर्माता-अभिनेता जैकी भगनानी के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। यहां...
रणबीर कपूर ने बताया, क्यों बचते थे वो रंगों के त्योहार से
मुंबई, होली और रंगपंचमी का उत्साह इस समय अपने चरम पर है। देशभर में आम लोगों से लेकर राजनेता और...