सरायकेला-खरसावां
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में आज यानी सोमवार सुबह एक शख्स ने अपनी पत्नी और मासूम बच्चे की हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड के बाद पूरा इलाका दहल गया। वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कपाली ओपी स्थित तमोलिया की है। आरोपी पति की पहचान सुकराम मुंडा के रूप में हुई है। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय पत्नी पार्वती मुंडा और 5 वर्षीय पुत्र गणेश मुंडा के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पति- पत्नी दोनों की ही शराब की लत थी। जिसस कारण दोनों में किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। वहीं आज यानी सोमवार सुबह भी दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद सुकराम मुंडा ने अपनी पत्नी और मासूम बेटे पर तेज धारदार हथियार से हमला किया और दोनों की हत्या कर दी। जिससे मौके पर ही दोनों की जान चली गई।
आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने महिला और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
You Might Also Like
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर साधा निशाना, कहा-वक्फ संशोधन विधेयक असंवैधानिक
पटना बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर निशाना साधा।...
आज से बिहार के स्कूलों में ऑटो पर बैन, विरोध में सड़कों पर उतरे ड्राइवर, पैरेंट्स भी नाराज
पटना एक अप्रैल यानी मंगलवार से ऑटो और ई-रिक्शा से स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया...
झारखंड के साहिबगंज में 2 मालगाड़ियों के बीच में टक्कर, 3 लोगों की मौत
साहिबगंज झारखंड में मंगलवार (1 अप्रैल) तड़के एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। साहिबगंज में 2 मालगाड़ियां आपस में टकरा...
शेखपुरा से साइबर पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
शेखपुरा बिहार में शेखपुरा जिले की साइबर थाना पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले...