कक्षा 12वीं पास कर चुके युवाओं के लिए पुलिस में भर्ती पाने का बेहतरीन मौका है। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने पुलिस कॉन्स्टेबल के 7000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर नियुक्त होने वालों को पे-स्केल 69 हजार तक के अनुसार सैलरी मिलेगी।
ये भर्तियां हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा की जा रही हैं। हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियों के लिए 30 दिसंबर 2020 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन का लिंक आगे दिया जा रहा है।
इन पदों पर होंगी भर्तियां
पुरुष कॉन्स्टेबल (जेनरल ड्यूटी) – 5500 पद
महिला कॉनस्टेबल (जेनरल ड्यूटी) – 1100 पद
महिला कॉन्स्टेबल (HAP-DURGA-1) – 698 पद
कुल पदों की संख्या – 7298
पे स्केल – 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये प्रति माह तक (लेवल-3 के अनुसार)
योग्यताएं
उम्मीदवारों का 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। साथ ही कक्षा 10वीं तक हिन्दी या संस्कृत में से किसी भाषा की पढ़ाई की हो। उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू – 11 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन बंद – 10 फरवरी 2021
फीस पेमेंट की अंतिम तारीख – 13 फरवरी 2021
परीक्षा की तारीख – 27 व 28 मार्च 2021
आवेदन की फीस – जेनरल (पुरुष) के लिए 100 रुपये व आरक्षित श्रेणी के लिए 25 रुपये। जेनरल (महिला) के लिए 50 रुपये व आरक्षित श्रेणी के लिए 13 रुपये। आवेदन हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के जरिए कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
You Might Also Like
जॉब पाना चाहते हैं तो अपनाएं ये असरदार टिप्स
आज के समय में अच्छी नौकरी पाना आसान नहीं है। प्रतियोगिता इतनी बढ़ गई है कि हर एक पद के...
चमक रहा इवेंट मैनेजमेंट, उभर रहे नए रोजगार
उदारीकरण और वैश्वीकरण की नीतियों ने हमारी आर्थिक और सामाजिक ढांचे को ही बदल दिया है। यही वजह है कि...
पहली नौकरी के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
आपने परीक्षा, इंटरव्यू आदि तमाम बाधाओं को पार करते हुए अपनी पसंद की नौकरी हासिल कर ली। यह मौका संतुष्ट...
MP शिक्षक भर्ती 2025: आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, अब 25 अगस्त तक करें रजिस्ट्रेशन
भोपाल मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया की अंतिम...