All Type Of Newsप्रशासनिकमध्य प्रदेशराज्य

मप्र कैसे करेगा कोरोना की तीसरी लहर का सामना!

61Views

सरकार की तैयारी पर नर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी भारी

भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जहां सरकार पूरी तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में नर्स सहित दूसरे पैरा मेडिकल कर्मचारियों की कमी इस पर भारी पड़ रही है। हालांकि इसको भरने के लिये सरकार जोर लगा रही है, बावजूद इसके प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेजों में ही लगभग साढ़े तीन हजार पद रिक्त हैं। इसको भरने की प्रक्रिया अगस्त माह से पहले पूरी होती नहीं दिखाई दे रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि मप्र कोरोना की तीसरी लहर का सामना कैसे करेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरी लहर की भयावहता के बाद सरकार सिर्फ 1695 पद ही भर पाई है। जबकि अभी भी इनमें 3488 पद रिक्त हैंं। इनमें 1110 पद सिर्फ पैरामेडिकल स्टॉफ के हैं। वहीं 2370 पद नर्सिंग स्टॉफ के रिक्त है। खास बात यह है कि इनकी पूर्ति अगस्त से पहले संभव नहीं है। वजह यह भी है कि इनकी पूर्ति के लिये एमपी ऑनलाइन को जिम्मा सौंपा गया है और वह इसकी प्रक्रिया में जुटा हुआ है। वहीं जिनकी परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी है, वह अभी रिजल्ट के इंतजार में है। जबकि एएनएम के रिक्त 2913 पदों और मेल नर्स स्टॉफ के 222 नये पदों को भरने के लिये अभी सरकार को क्रमश: अगस्त और अक्टूबर तक इंतजार करना पड़ेगा। जबकि अस्पताल मैनेजर के पदों की  भर्ती के लिये एमपीपीएससी को कहा गया है, लेकिन यह अक्टूबर से पहले प्रक्रिया पूरी करने की स्थिति में नहीं है। हालांकि सरकार का दावा है कि इससे पहले मई में करीब 1020 नर्सों के पद भरे गये हैं। इनमें 249 पैरामेडिकल के जिसमें 148 रेडियोग्राफर, 248 लैब टेक्नीशियन और 33 सहायक के पद शामिल हैं।

admin
the authoradmin