PM मोदी की आलोचक से फैन कैसे बनीं शेहला राशिद, पूर्व JNU छात्रा ने खुद बताया

नई दिल्ली
JNU यानी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा और भारतीय जनता पार्टी सरकार की आलोचक रहीं शेहला राशिद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करती नजर आ रही हैं। हाल ही में बदले इस रुख के चलते वह काफी चर्चा में हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस परिवर्तन की वजह भी बताई है।
क्या बोलीं राशिद?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'X' पर उन्होंने लिखा, 'मेरे हृदय परिवर्तन की वजह यह एहसास है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक निस्वार्थ व्यक्ति हैं, जो भारत को बदलने के लिए बड़े फैसले ले रहा है। उन्होंने अपने खिलाफ कड़ी आलोचना का सामना किया है, लेकिन समावेशी विकास के अपने नजरिए पर डटे रहे, जिसमें कोई भी पीछे नहीं छूटता है।'
सरकार के समर्थन पर घिरीं
हाल ही में समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में राशिद ने खुलकर मौजूदा सरकार के बारे में अपनी बातें रखी। उन्होंने बताया कि सरकार के आलोचना करने वाले लोगों और 'लेफ्ट और लिबरल' ईकोसिस्टम के लोगों ने उन्होंने सरकार का समर्थन करने पर घेर लिया था। इस दौरान उन्होंने भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की लॉकडाउन जैसे फैसले पर जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा, 'दो बाते हैं, मैंने महामारी के साल 2020 में लिए गए कुछ फैसलों का समर्थन करना शुरू किया। उस समय मैंने लॉकडाउन का समर्थन किया था, क्योंकि मैंने सरकार के प्रति समर्थन के कोई संकेत नहीं दिए थे। मैं तब एक ईको चेंबर से घिरी थी, जिसने तत्काल मुझे चुप करा दिया। उनका कहना था कि आप सरकार का समर्थन क्यों कर रही हैं?'
उन्होंने आगे कहा, 'तब मुझे साल 2020 में पहली बार एहसास हुआ कि 'हम' इसके लिए सरकार की आलोचना करते हैं। और मैं तब ही इस बिंदू पर आ गई कि सिर्फ इसलिए कि पीएम मोदी कुछ कर रहे हैं, तो हमें उसका विरोध करना ही होगा।' उन्होंने आगे बताया कि यहां 'हम' का मतलब वामपंथी और लिबरल ईकोसिस्टम या उन लोगों से है, जो सरकार के आलोचक हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र के पास उस समय लॉकडाउन के अलावा कोई भी विकल्प नहीं था।'
You Might Also Like
Su-30MKI फाइटर जेट अपग्रेड करने पर हजारों करोड़ खर्च करेगी
नई दिल्ली Su-30MKI Super-30 Project: पिछले 20-25 साल में डिफेंस सेक्टर में आमूलचूल बदलाव आए हैं. टेक्नोलॉजी में डेवलपमेंट के...
2040 तक 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचेगा भारत का केमिकल सेक्टर: नीति आयोग का अनुमान
नई दिल्ली नीति आयोग की एक रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि लक्षित सुधारों से 2040 तक भारत का...
किश्तवाड़ एनकाउंटर पर बोले विधायक शगुन परिहार: पाकिस्तान से आए आतंकी बच नहीं पाएंगे
किश्तवाड़ जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जारी एनकाउंटर के बारे में बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी की विधायक शगुन परिहार...
उम्रदराज गाड़ियों पर बैन हट सकता है! मंत्री सिरसा ने बताए नियम के कई दोष
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से लागू हुए 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल' (ELV) नियमों के तहत की जा...