देश

2000 रुपये के कटे-फटे Note के बदले कितना पैसा मिलेगा वापस, कहां बदलवा सकते हैं ऐसे नोट

42Views

नई दिल्ली
19 मई को आए भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले के बाद 2000 रुपये के नोट को बदलवाने या फिर उसे जमा करवाने के लिए लोग बैंकों में जा रहे हैं। आपने अब तक 2000 रुपये के नोट को लेकर कई सारी जान ली होंगी, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपके पास 2000 रुपये का कटा-फटा नोट है तो आपको उसका भुगतान किस हिसाब से किया जाएगा।

कहां बदले जाएंगे फटे नोट
आरबीआई के नोट रिफंड नियम के मुताबिक कटे-फटे नोट को आरबीआई के ऑफिस या फिर आरबीआई द्वारा नामित बैंकों में बदलवाया जा सकता है।आरबीआई ने अपने नामित बैंकों को दिशा-निर्देश दिया है कि बैंकों को उनकी ब्रांच में एक स्पष्ट बोर्ड लगाना होगा कि यहां कटे-फटे नोट की बदली होती है। और अगर कोई ग्राहक नोट बदली करवाने जाता है तो बैंक उस ग्राहक को मना नहीं कर सकता।

कटे-फटे नोट के लिए क्या है नियम?
रिजर्व बैंक ने कटे-फटे नोटों के भुगतान को लेकर नियम बनाए हुए हैं। आरबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इस आधार पर अगर आपका नोट 88 वर्ग सेंटीमीटर का है तो आपको 2000 रुपये के कटे-फटे नोट के बदले पूरा पैसा यानी पूरे 2000 रुपये वापस मिलेगा। लेकिन अगर आपको नोट 44 वर्ग सेंटीमीटर है तो आपको आधा पैसा, यानी सिर्फ 1000 रुपये मिलेंगे।

admin
the authoradmin