मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: 16 गाड़ियां आपस में टकराईं, 1 की मौत, कई घायल

मुंबई-पुणे
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक-एक कर आपस में 16 गाड़ियां टकरा गईं। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान और अन्य घायलों की स्थिति की जानकारी जुटाई जा रही है। हादसा 26 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे की है।
जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेसवे पर अचानक एक तेज रफ्तार कंटेनर का ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद उसने आगे चल रही कई गाड़ियों को टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर की स्पीड बहुत ज्यादा थी।अचानक ब्रेक फेल होने से वह बेकाबू होकर आगे चल रही गाड़ियों में जा घुसा। देखते ही देखते 16 गाड़ियां एक के बाद एक भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया। राहत और बचाव कार्य खत्म हो गया है।
ट्रैफिक जाम से बढ़ी मुश्किलें
हादसे के समय एक्सप्रेसवे पर दोनों दिशाओं में भारी ट्रैफिक था। शनिवार की छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में लोग अपने वाहनों से यात्रा कर रहे थे, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। मुंबई और पुणे, दोनों दिशाओं में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
यातायात धीरे-धीरे शुरू की गई
पुलिस और हाईवे प्रशासन की ओर से यात्रियों से अत्यधिक सतर्कता बरतने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी हालात को सामान्य करने में घंटों जुटे रहें।
You Might Also Like
ॐ नमः शिवाय’ सुनते ही रोम-रोम जाग जाता है: काशी के सांसद PM मोदी का भावुक बयान
गंगईकोंडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के अवसर पर...
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नई पहल: अब बिना बैग के लगेंगी क्लासेस
नई दिल्ली देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्र अब बिना बैग के भी स्कूल में पढ़ाई...
मनसा देवी हादसे पर सीएम शोकाकुल, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता
हरिद्वार उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में रविवार को भगदड़ मच जाने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो...
डॉ. कलाम को पीएम मोदी की श्रद्धांजलि: युवाओं के लिए बताए प्रेरणास्रोत
नई दिल्ली भारत के पूर्व राष्ट्रपति और 'मिसाइल मैन' के नाम से प्रसिद्ध डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर...