भीषण सड़क हादसा: कार-बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत, जाम से जनजीवन प्रभावित

रोहतास
रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरी मठिया के समीप सोमवार को एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दरअसल इस घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में गोपाल कुमार (19 वर्ष) बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मतुली गांव निवासी पप्पू कहार का पुत्र बताया जाता है, जबकि दूसरे की पहचान उसी गांव के विमलेश कुमार के पुत्र पवन कुमार (20) के रूप में हुई है।
हादसे के संदर्भ में बताया जाता है कि आरा सासाराम पथ पर बैरी मठिया के समीप सासाराम से बिक्रमगंज की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत होगी, वहीं बाइक सवार दूसरा युवक दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि घायल युवक को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन सासाराम में इलाज के दौरान घायल युवक ने भी दम तोड़ दिया।
घटना के बाद जाम की स्थिति उत्पन्न
इधर, सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और कुछ देर के लिए आरा-सासाराम पथ जाम हो गया। घटना के तुरंत बाद सूचना पर पहुंची संझौली थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, इसके बाद यातायात सामान्य रूप से बहाल हो गया। वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
You Might Also Like
शिबू सोरेन के निधन के बाद झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत बिगड़ी, लाइफ सपोर्ट पर भर्ती
रांची झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन हो गया है। शिबू सोरेन ने 81 वर्ष की उम्र में...
बिहार में कांग्रेस को तगड़ा झटका: अशोक राम JDU में हुए शामिल
पटना बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तब झटका लगा जब उसके वरिष्ठ नेता अशोक राम रविवार को मुख्यमंत्री...
गंगा-कोसी में उफान से भागलपुर में संकट गहराया, बाढ़ में डूबकर किशोर की मौत
पटना बिहार में लगातार हो रही बारिश से गंगा और कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण भागलपुर...
बीएसईबी ने खोली स्पॉट एडमिशन विंडो: छूटी सीटों के लिए कल तक भरें OFSS फॉर्म
पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए इंटरमीडिएट कक्षा 11 में प्रवेश हेतु स्पॉट एडमिशन...