नई दिल्ली
कुछ महीनों से यह कहा जा रहा था कि ऑनर ब्रैंड ने भारत से अपना कारोबार फिर समेट लिया है। हालांकि भारत में ऑनर ब्रैंड स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी ने खबरों को नकारा और बताया कि कई नए स्मार्टफोन लाइनअप हैं, जिन्हें जल्द पेश किया जाएगा। अब जानकारी कन्फर्म हो गई है कि कई महीनों के इंतजार के बाद ऑनर का नया फोन भारत में लॉन्च होने जा रहा है। HONOR X9c 5G को 7 जुलाई को पेश किया जाएगा। यह फोन सीधे एमेजॉन पर लॉन्च होगा और बिक्री के लिए जाएगा। फोन के ज्यादा फीचर्स सामने आए गए हैं। क्या कुछ खास होने वाला है नए ऑनर स्मार्टफोन में, आइए जानते हैं।
प्राइस, उपलब्धता
HONOR X9c 5G की कीमतों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। कंपनी ने बताया है कि यह फोन 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन की सेल 12 जुलाई से शुरू होगी और यह दो कलर्स- टाइटेनियम ब्लैक और जेड स्यान में आएगा।
फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस
HONOR X9c 5G में 6.78 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजॉलूशन 1.5K होगा। यह 120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन के डिस्प्ले में 3840Hz PWM डिमिंग होगी, जिसका मतलब है कि यह यूजर की आंखों को कम से कम नुकसान पहुंचाएगा।
66 वॉट चार्जिंग सपोर्ट
HONOR X9c 5G में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टाेरेज ऑफर करता है। कैमरा सिस्टम्स की बात करें तो फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन एआई कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 ओएस पर बेस्ड MagicOS 9.0 ओएस पर चलता है। फोन में 6600 एमएएच की बैटरी है जो 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा है कि यह फोन SGS सर्टिफाइड है और पानी, धूल और गिरने पर होने वाले नुकसान से बचा रह सकता है। फोन को बनाने में प्रीमियम मैट फिनिश इस्तेमाल हुई है और यह 7.98mm स्लिम है। ऑनर का नया फोन 5जी रेडी है।
ऑनर को लेकर तब ज्यादा कयास लगाए गए, जब इसे इंडिया में लीड कर रहे माधव सेठ ने कंपनी छोड़ दी। कहा गया कि ऑनर ने इंडिया से अपना बिजनेस फिर समेट लिया है। हालांकि ऑनर के ब्रैंड पार्टनर, सीपी खंडेलवाल ने स्पष्ट कर दिया था कि ऑनर ब्रैंड के साथ कम से कम 4 स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होने वाले हैं।
You Might Also Like
अपनी प्राइवेसी पर कोई खतरा नहीं चाहते हैं तो तुरंत WiFi ट्रैकिंग फीचर को करें बंद
नई दिल्ली अगर आप iPhone यूजर हैं और अपनी प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहते हैं, तो ये जानकारी आपके लिए...
‘कुलदीप टॉप ऑर्डर में खेले’—पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान, गंभीर पर निशाना
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की सोच अब तक ये रही है कि वे प्लेइंग...
Oppo Reno 14 5G और Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च
नई दिल्ली Oppo Reno 14 5G और Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए...
रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल बेहतर लय में, भारत ने पूरे किए 350 रन
नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा...