कोरोना कॉल में खर्च कर दिये बिजली और मरम्मत में साढ़े चार करोड़
भोपाल। कोरोना काल में प्रदेश की गरीब जनता जब दो-दो पैसों के लिये मुहताज थी, तब हमारे माननीय इस बात से बेफिक्र होकर सरकारी धन बंगलो की सजावट में खर्च करने में जुटे थे। इसमें दूसरे मंत्रियों के मुकाबले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सबसे आगे है। बिजली के काम और बंगले की मरम्मत के नाम पर सर्वाधिक एक करोड़ रूपए का खर्च इनके ही नाम दर्ज है।
विधानसभा में लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने विधायक पांचीलाल मीणा के जबाव में बताया कि एक अपै्रल 2020 से 31 जनवरी 2021 की अवधि में मंत्री बंगलों की मरम्मत और सजावट में सरकार ने चार करोड़ 58 लाख रूपए व्यय किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास में ही बिजली के काम में जहां 81 लाख 52 हजार रूपए खर्च किया गया है। बंगले की मरम्मत के नाम पर खर्च 18 लाख 52 हजार की राशि इससे इतर है। इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासनमंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी पीछे नहीं रहे हैं।
फिजूल खर्ची पर थी रोक!
महत्वपूर्ण बात यह है कि कोरोना काल की विषम परिस्थितियों को देखते हुए मप्र सरकार ने फिजूल खर्ची पर रोक लगाने के आदेश दिये थे। बावजूद इसके टैक्स के नाम पर जुटाई गई जनता के खून पसीने की राशि को सरकार ने मंत्री बंगलो की सजावट पर खर्च करने से बाज नही आई। जबकि वह पहले ही जहाँ करीब 2 लाख करोड़ के कर्जे में है और बीते 9 माह में वह 32 हजार करोड़ रूपये अतिरिक्त कर्ज के रूप में ले चुकी है।
You Might Also Like
बालाघाट की प्राची झारिया गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रपति को सलामी देंगी
बालाघाट बालाघाट के शासकीय महाविद्यालय लामता की एक छात्रा का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन हुआ है. उनका नाम...
मध्यप्रदेश ड्रोन नीति पर एक्सपर्ट पैनल वर्कशॉप आज 23 दिसम्बर को
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में मध्य प्रदेश की नई ड्रोन नीति पर एक दिवसीय एक्सपर्ट पैनल वर्कशॉप...
मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी जारी, अब तक 2.11 लाख किसानों से 14 लाख मीट्रिक टन हुई खरीदी
भोपाल मध्य प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए एमएसपी पर धान का उपार्जन जारी है । अबतक दो...
मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं। यह संपत्तियां प्रदेश...