कारोबार

Honda की Activa सेल 2.5 करोड़ पार

नई दिल्ली
Honda ने अपने सबसे पॉप्युलर 2 वीलर की सेल के मामले में एक नया रेकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने इस स्कूटर के 2.5 करोड़ यूनिट्स सेल करने का रेकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने यह माइलस्टोन 20 साल में हासिल किया।

1 करोड़ यूनिट्स सेल करने में लगे 15 साल
कंपनी ने इस स्कूटर की पहली 1 करोड़ यूनिट्स सेल करने में 15 साल का वक्त लिया। बाकी अगली 1.5 करोड़ यूनिट्स सेल करने के लिए कंपनी ने सिर्फ 5 साल का ही समय लिया। यह स्कूटर में भारत में सबसे पहले BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ आया था।

admin
the authoradmin