रायपुर
राजधानी रायपुर में होली त्योहार की धूम देखने को मिल रही है. बाजारों में रौनक के साथ ही होलिका दहन की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं. जगह-जगह होलिकाओं का अनोखा अंदाज भी दिख रहा है. इस बार शहर के प्रसिद्ध स्थल में से एक कालीबाड़ी चौक पर ‘स्त्री 2’ फिल्म की थीम पर आधारित होलिका की मूर्ति आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. “ओ स्त्री कल आना” थीम के साथ मूर्ति के पास फिल्म के प्रसिद्ध कैरेक्टर ‘सरकटा’ की प्रतिमा भी बनाई गई है, जो लोगों को खासा आकर्षित कर रही है.
इस अनोखी मूर्ति को पुजारी मूर्तिकार बंधुओं ने तैयार किया है. इसके साथ ही और भी कई अनोखी होलिका की मूर्तियां तैयार की गई हैं.
मूर्तिकार राकेश पुजारी ने कहा कि वे पिछले 15 वर्षों से अलग-अलग थीम की मूर्तियां बना रहे हैं. इस बार ‘स्त्री 2’ फिल्म का ट्रेंड काफी चल रहा है. इस थीम पर सरकटा के रूप में होलिका दहन के लिए मूर्ति बनाई है. अब तक राजधानी रायपुर में 20 से ज्यादा मूर्तियां मैंने बेची हैं और अलग-अलग थीम की मूर्तियां भी इस बार रायपुर में देखने को मिलेंगी, जो काफी आकर्षक रहेंगी.
होलिका दहन का मुहूर्त आज रात्रि 10.44 बजे के बाद
रायपुर. श्रीजगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती आश्रम बोरियाकला के प्रधान दंडी स्वामी एवं ज्योतिषाचार्य ब्रह्मचारी डॉ. इंदुभवानंद ने बताया कि होलिका दहन फाल्गुन शुक्ल चतुर्दशी गुरुवार, 13 मार्च को रात्रि 10:44 बजे के बाद ही करना चाहिए.
You Might Also Like
विधानसभा के रजत जयंती वर्ष: राष्ट्रपति के छग प्रवास के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने मुख्य सचिव ने ली बैठक
रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर भारत की राष्ट्रपति माननीय द्रोपदी मुर्मु के छत्तीसगढ़ प्रवास के...
मुख्यमंत्री साय की पहल से जोरा नाला कंट्रोल स्ट्रक्चर से इंद्रावती नदी में जल प्रवाह सुनिश्चित
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर जोरा नाला कंट्रोल स्ट्रक्चर में जल प्रवाह को नियंत्रित कर इंद्रावती नदी...
सीएम साय ने प्रदेशवासियों को रंगों और उल्लास के महापर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी
रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को रंगों और उल्लास के महापर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ...
कुसमुंडा खदान में 25 फीट की ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत, परिजनों ने मजदूरों के साथ किया प्रदर्शन
कोरबा दो दिन पहले कुसमुंडा खदान में 25 फीट की ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत हो गई थी. वहीं...