आमेर में हिट एंड रन: तेज रफ्तार ट्रक ने 15 वर्षीय किशोर को कुचला, मौके पर मौत

जयपुर

जयपुर शहर के आमेर क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 7:30 बजे एक दर्दनाक हिट एंड रन हादसा हुआ, जिसमें 15 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुभाष चौक स्थित मोहल्ला पन्नीग्रान निवासी सफान बैग पुत्र जमाल बैग के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार सफान अपने रिश्तेदार शरीक के साथ स्कूटी पर सवार होकर आमेर से घर लौट रहा था। जब वे नई माता मंदिर के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शरीक स्कूटी से दूर जा गिरा और घायल हो गया, जबकि सफान ट्रक के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। घायल शरीक को भी नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

आमेर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक सफान के चाचा की ओर से अज्ञात ट्रक और उसके चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि ट्रक और आरोपी चालक की पहचान की जा सके। पुलिस के अनुसार जिस स्थान पर हादसा हुआ है, वहां पहले भी कई बार तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने इलाके में स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक निगरानी की मांग की है। घटना के बाद सफान के मोहल्ले में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी शुरू कर दी है और ट्रक व उसके चालक की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

admin
the authoradmin