हिंदुस्तान पावर के सीएसआर विभाग द्वारा परियोजना प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में किया गया डेस्क और बेचों का वितरण

अनूपपुर
हिंदुस्तान पावर के अधीन सीएसआर विभाग द्वारा शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पावर प्लांट के आसपास के स्थानीय क्षेत्रों के विद्यालयों में लगभग 1500 से 2000 बच्चों के लिए 750 निशुल्क डेस्क और बेंच उपलब्ध कराए गए हैं। विभाग द्वारा यह पहल बच्चों को आरामदायक एवं सुविधाजनक वातावरण में शिक्षा प्रदान करने के लिए की गई है।
आज दिनांक 03.02.2025 को ग्राम लहरपुर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में डेस्क और बेंच वितरण का आयोजन रखा गया, कार्यक्रम में उपस्थित लहरपुर के प्रधानाध्यापक श्री डीमन सिंह ने विभागीय पहल की सराहना की और बताया कि हिंदुस्तान पावर के सीएसआर विभाग द्वारा समय-समय पर शिक्षा क्षेत्र में आवश्यक सहयोग किया जाता रहा है और कंपनी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत, लहरपुर के उपसरपंच गणेश राठौर ने भी कंपनी के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे सहयोगों से स्थानीय क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने हिंदुस्तान पावर के प्रबंधन से अनुरोध किया कि भविष्य में भी इस तरह की आवश्यक सामग्रियां बच्चों को उपलब्ध कराई जाएं। कक्षा आठवीं की छात्रा कु. सुमन चौधरी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि हमारे लिए बैठने की आरामदायक एवं उचित व्यवस्था से अब हम, पढ़ने और लिखने में अपना और अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कंपनी के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख श्री आर के खटाना ने उपस्थित विद्यार्थियों को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन सी एस आर विभाग के प्रमुख सत्यम सलील के द्वारा किया गया। बता दें कि हिंदुस्तान पावर के अधीन सीएसआर विभाग हमेशा से शिक्षा, स्वास्थ, आजीविका, खेल कूद और आधारभूत संरचना जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपना योगदान देता रहा है। ऐसे कार्यों से विभाग का उद्देश्य स्थानीय क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर बेहतर और अधिक सुविधाजनक बनाना है, जिससे वे एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।
You Might Also Like
प्रदेश के 700 हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्रारंभ होगी व्यावसायिक शिक्षा
भोपाल प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लागू की जा रही नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रत्येक बिंदु को ठोस...
मध्य प्रदेश में 5 साल में बनेंगी 1 लाख KM सड़कें, शहरों से गांवों तक मिलेगी नई रफ्तार; बजट में क्या-क्या ऐलान
भोपाल मध्य प्रदेश में इस बार वित्त वर्ष 2025-26 का बजट शहरों से लेकर गांवों तक पूरे प्रदेश को नई...
प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली
जबलपुर प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर...
माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ी नई बाघिन को भाया जंगल, पन्ना से आई बाघिन ने 24 घंटे में 15 किमी का क्षेत्र घूमा
शिवपुरी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के माधव टाइगर रिजर्व में मादा बाघ को छोड़ा गया है। जब से वह...