गाजियाबाद-
गाजियाबाद का हिंडन एयरपोर्ट अब पहले से ज्यादा व्यस्त हो गया है. यहां से बेंगलुरु, मुंबई, गोवा, पटना, अहमदाबाद, कोलकाता, इंदौर सहित 16 शहरों के लिए उड़ानें चल रही हैं. हाल ही में 20 जुलाई को 9 नई उड़ानों की शुरुआत हुई, जिससे एयरपोर्ट पर यात्रियों और वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है. इसी बढ़ते दबाव को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. अब हिंडन एयरपोर्ट रोड पर आम लोगों की एंट्री रोक दी गई है.
पुलिस करेगी सख्त चेकिंग
हिंडन एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी एसीपी सूर्य बली मौर्य ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. अब “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कट के पास एक चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है. यहां पुलिस हर वाहन की जांच करेगी और सिर्फ उन्हीं लोगों को आगे जाने दिया जाएगा जिनके पास फ्लाइट टिकट होगा या एयरपोर्ट से जुड़ा जरूरी कार्य होगा.
हिंडन एयरपोर्ट रोड पिछले कुछ समय से रील शूटिंग, वीडियो बनाने और ड्राइविंग सीखने के लिए चर्चित हो गई थी. इससे सड़क पर भीड़ बढ़ती थी और कई बार जाम या दुर्घटनाएं भी हो जाती थीं. अब पुलिस ने चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति रील बनाते या ड्राइविंग सीखते पकड़ा गया, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
सिर्फ यात्रियों के लिए खुला रास्ता
यह फैसला खासतौर पर फ्लाइट यात्रियों की सुविधा के लिए लिया गया है. अक्सर जाम और भीड़ के कारण यात्रियों को समय पर एयरपोर्ट पहुंचने में मुश्किल होती थी. चूंकि उड़ानों की संख्या में भी वृद्धि हुई है, इसलिए ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए अब एयरपोर्ट रोड सिर्फ जरूरतमंद लोगों के लिए खोली गई है.
You Might Also Like
भोपाल में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, यासीन के सोशल मीडिया से मिले चौंकाने वाले सुराग
भोपाल पार्टियों में नशे की लत लगाकर युवतियों से शोषण और युवकों से ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का सरगना यासीन...
हाईटेंशन तार बना मौत का फंदा: मां-बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत
जौनपुर थाना जफराबाद क्षेत्र के उत्तरगांवा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे...
प्रदेशभर में एक ही पाली में हुई आरओ-एआरओ परीक्षा, 2382 केंद्रों पर कड़ी निगरानी
लखनऊ यूपी के सभी जिलों में रविवार को आरओ-एआरओ परीक्षा एक साथ आयोजित की गई। यह पहली बार है कि...
हरियाणा: भ्रूण लिंग जांच के लिए 55 हजार वसूलते थे, महिला डॉक्टर और बेटा गिरफ्तार
झज्जर हरियाणा के झज्जर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां चल रहे अवैध लिंग जांच गिरोह का भंड़ाफोड़ किया...