1.40 करोड़ की हेरोइन और डोडा पोस्त बरामद, तीन तस्कर सलाखों के पीछे

श्रीगंगानगर

श्रीगंगानगर जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन और जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में ऑपरेशन सीमा संकल्प चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत राजियासर थाना व सूरतगढ़ शहर पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 1.40 करोड़ की हेरोइन और 6.50 लाख का डोडा पोस्त बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि राजियासर थाना प्रभारी एसआई सुखजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान कालुसर ऐटा रोही क्षेत्र से गुजर रही एक स्विफ्ट कार को रोककर पूछताछ की गई। कार सवार व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। संदेह के आधार पर जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें छिपाकर रखा गया 43 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार सवार दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया और तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया। आरोपियों की पहचान आईदान राम उर्फ आदूराम (35) पुत्र जस्साराम, निवासी गोविंदपुरा डांवरा और भवानी सिंह (19) पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी तरड गोल ढाणियां, गोविंदपुरा डांवरा दोनों जिला जोधपुर के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से जब्त डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 6 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है।

सूरतगढ़ शहर थाना पुलिस ने पकड़ी हेरोइन
सूरतगढ़ शहर थाना पुलिस के एसआई नगेंद्र सिंह ने टीम के साथ गश्त के दौरान चुना रोड, सूरतगढ़ में कार्रवाई करते हुए चनविंद्र सिंह (30) पुत्र कुलवंत सिंह, निवासी गांव 6 एमएसआर, थाना अनूपगढ़ को 280 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। इस अवैध मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपए है। मामले की आगे की जांच राजियासर थानाधिकारी सतीश कुमार को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी चनविंद्र सिंह के विरुद्ध पहले से ही थाना अनूपगढ़ व रायसिंहनगर में विभिन्न धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस आरोपी के नेटवर्क और मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त की कड़ियों को खंगालने में जुटी हुई है।

admin
the authoradmin