भोपाल,
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है और उसका असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है। नदी-नालों से लेकर बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, वहीं निचली बस्तियों में जलभराव के हालात हैं। कई परिवारों को राहत शिविरों में भेजा गया है।
मौसम विभाग ने राज्य के 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में बीते कुछ दिनों से कहीं रुक-रुक कर, तो कहीं भारी बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार की रात को राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई।
राजधानी के कई इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ और जलभराव के हालात बन गए। बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी है। इसी तरह राज्य के कई हिस्सों में भी बारिश दर्ज की गई। राज्य के अधिकांश बांधों का जलस्तर बढ़ रहा है और कई स्थानों पर तो जल निकासी के लिए गेट भी खोलने पड़े हैं।
राजधानी की ही बात करें तो यहां के बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ा है, कोलार बांध सहित अन्य बांधों का जलस्तर बढ़ा है। शिवपुरी में तो आलम यह है कि पानी सड़कों पर है और मगरमच्छ भी सड़क पर विचरण करते नजर आ रहे हैं। कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते निचली बस्तियों में पानी भरा है। प्रभावित परिवारों को राहत शिविरों में भेजा गया है।
वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में सामान्य से लेकर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है लो प्रेशर एरिया बना है और ट्रफ लाइन गुजरी है। इस वजह से राज्य के ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड ,दतिया, श्योपुर, टीकमगढ़ आदि में भारी बारिश हो सकती है। वहीं राजगढ़, शाजापुर, देवास, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर आदि स्थानों पर भी जोरदार बारिश संभव है।
You Might Also Like
एसजीएसआईटीएस के पांच स्नातक पाठ्यक्रमों को एनबीए से मिली वर्ष 2028 तक मान्यता
भोपाल उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने प्रदेश के इंदौर स्थित श्री गोविंदराम सेकसरिया...
जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक 31 जुलाई को
ग्वालियर जिला स्तरीय पोषण समिति की मासिक बैठक 31 जुलाई को बुलाई गई है। इस दिन यह बैठक अपरान्ह 4...
दिल्ली में मंत्री, दिल अब भी एमपी में! शिवराज की सक्रियता के पीछे क्या है रणनीति?
भोपाल शिवराज सिंह चौहान भले ही अब केंद्र में कृषि मंत्री की भूमिका में हों, लेकिन उनकी चालें, मुस्कानें और...
भोपाल में पहली बार स्टंट मेनिया का धमाका, 30 जुलाई को लीजेंड्स करेंगे रोमांचक प्रदर्शन
भोपाल राजधानी में पहली बार रोमांच, रफ्तार और जिम्मेदारी तीनों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। विंग्गस फ्लाई हाई क्लब...