रायपुर
छत्तीसगढ़ में एक जून से लेकर 28 जुलाई तक 461.1 मिमी वर्षा हुई है। बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1000.5 मिमी और सरगुजा में सबसे कम 154.2 मिमी औसत वर्षा हुई है। वहीं रायपुर जिले में अब तक 535.7 मिमी वर्षा हुई है।
इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, सारंगढ़ और महासमुंद, जांजगीर-चांपा जिले के अलग-अलग स्थानों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।
कुछ दिनों तक छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा
गुरुवार रात को हुई बारिश के चलते शुक्रवार को उमस में भी बढ़ोतरी रही और रायपुर का अधिकतम व न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहा। अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में अब अच्छी बारिश के आसार बने हुए है। आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। प्रदेश में अभी भी औसत वर्षा सामान्य से कम हुई है।
इन क्षेत्रों में हुई बारिश
नारायणपुर 9 सेमी, रायपुर-राजिम 7 सेमी, अभनपुर-माना 6 सेमी, फरसगांव 5 सेमी, लाभांडी-अंतागड़-छूरा-लोरमी 4 सेमी वर्षा हुई। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा हुई।
You Might Also Like
उफान पर गोदावरी: बीजापुर-हैदराबाद NH-163 पर यातायात ठप
बीजापुर लगातार हो रही बारिश और गोदावरी नदी के उफान ने आवागमन पर बड़ा असर डाला है। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर स्थित...
‘मन की बात’ की 125वीं कड़ी का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित मंत्रियों और नागरिकों ने किया श्रवण
रायपुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 125वीं कड़ी का सीधा प्रसारण आज नवा...
धुएं से मुक्ति और आहार से बच्चो को मिल रही शक्ति
खीर, पूड़ी, हलवा, खिचड़ी, पोहा, भजिया और सेवई का मिल रहा स्वाद रायपुर. आंगनबाड़ियों और स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे...
प्रदेश में अब तक 874 मि.मी. औसत बारिश, सामान्य से कितनी ज्यादा?
रायपुर छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 874.0 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा...