भोपाल
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में सीएम हेल्पलाईन पर बहनों की लंबित शिकायतों की सुनवाई अब और जल्दी हो सकेगी। राज्य सरकार ने इन शिकायतों के लिए सुनवाई कर उनका निराकरण करने के लिए सात से पंद्रह दिन की समयसीमा तय कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम लाड़ली बहना योजना के तहत फार्म नहीं भरे जाने, कैंप नहीं लगाए जाने, फार्म रिजेक्ट किए जाने , फार्म भरने के बाद भी लिस्ट में नाम नहीं आने, फार्म अपात्र कर दिए जाने और फार्म भरने के लिए पैसे मांगे जा रहे है तो लेवल एक और दो पर पंद्रह दिन में तथा लेवल तीन पर सात दिन में सुनवाई की जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, नगर पालिकाओं में मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर निगम क्षेत्र में जोनल अधिकारी यह सुनवाई करेंगे समग्र में नाम नहीं जोड़े जाने, नाम नहीं हटा रहे, परिवार आईडी अलग नहीं हो पा रही, ईकेवायसी नहीं कर रहे, ई केवायसी में किसी अन्य का आधार नंबर जोड़ दिया गयश है इन कामों के लिए पैसे मांगे जा रहे है तो पंद्रह दिन से सात दिन में लेवल एक, दो और तीन पर सुनवाई होगी।
एक हजार रुपए नहीं आए तो सात दिन में समाधान
एक हजार रुपए खाते में नहीं आए या कम राशि प्राप्त हुई तो लेवल एक और दो पर सात दिन में तथा लेवल तीन पर तीस दिन में सुनवाई कर समाधान किया जाएगा। डीबीटी का संदेश मोबाइल पर प्राप्त नहीं हुआ और डीबीटी हो गया है पर राशि प्राप्त नहीं हो रही है तो लेवल एक और दो पर सात दिन में तथा लेवल तीन पर तीस दिन में निराकरण किया जाएगा। लाड़ली बहना योजना संबंधी अन्य मामलों, पात्रता निर्धारण, नीतिगत मामलों में मिलने वाली शिकायतों पर लेवल एक पर सात दिन में, लेवल दो पर तीस दिन में तथा लेवल तीन पर पंद्र्रह दिन में सुनवाई होगी।
You Might Also Like
महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत
प्रयागराज दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर शिरकत करेंगे। प्रयागराज...
मोदी रोजगार मेले में 71 हजार कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रोजगार मेले में केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों तथा संगठनों में नवनियुक्त कर्मियों को...
ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ ही श्रीजी ओंकारेश्वर पब्लिक ट्रस्ट की आय में भी हुई वृद्धि
खंडवा देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ ही श्रीजी ओंकारेश्वर पब्लिक...
जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा के लिए 300 यात्रियों को लेकर रवाना होगी तीर्थ दर्शन स्पेशल ट्रेन
जबलपुर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा करने का इंतजार कर रहे वरिष्ठजनों के लिए अच्छी खबर...