हेड-क्लासेन का नहीं चला बल्ला … कोलकाता की बड़ी जीत, लगातार तीसरा मैच हारी SRH

कोलकाता
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-15 में कोलकाता नाइट राइ़डर्स (KKR) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हुआ. 3 अप्रैल (गुरुवार) को ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता की टीम ने 80 रनों से जीत हासिल की. सनराइजर्स को जीत के लिए 201 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 120 रनों पर ढेर हो गई. आईपीएल में रनों के लिहाज से सनराइजर्स हैदराबाद की ये सबसे बड़ी हार रही. इससे पहले सनराइजर्स की सबसे बड़ी हार पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ उसके घर पर (चेपॉक) आई थी. तब सीएसके ने सनराइजर्स को 78 रनों से हराया था.
कोलकाता नाइट राइडर्स की मौजूदा सीजन में ये दूसरी जीत रही. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार तीसरा मैच गंवाया है. बता दें कि इससे पहले कोलकाता ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को पराजित किया था, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था. उधर हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ शुरुआती मैच में जीत हासिल की, लेकिन उसने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबला गंवा दिया था. अब उसे एक और हार मिली है.
टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही. उसने पावरप्ले में ही तीन विकेट खो दिए. पहले ओवर में 'इम्पैक्ट सब' ट्रेविस हेड (4) को कोलकाता के 'इम्पैक्ट सब' वैभव अरोड़ा ने चलता किया. फिर अगले ओवर में अभिषेक शर्मा (2) को हर्षित राणा ने अपना शिकार बने. इसके बाद वैभव अरोड़ा ने अपने दूसरे ओवर में ईशान किशन (2) को आउट करके हैदराबाद की मुसीबत बढ़ाने का काम किया.
नीतीश कुमार रेड्डी (19) से बड़ी इनिंग्स की उम्मीद थी, लेकिन आंद्रे रसेल ने उन्हें चलता किया. डेब्यूटेंट खिलाड़ी कामिंदु मेंडिस (27) ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन स्पिनर सुनील नरेन की फिरकी ने उनकी पारी का अंत कर दिया. फिर अनिकेत वर्मा (6) मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बन गए. अनिकेत के आउट होने के समय सनराइजर्स का स्कोर 6 विकेट पर 75 रन था.
इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को वैभव अरोड़ा ने आउट कर दिया, जिसके चलते सनराइजर्स की जीत की उम्मीदें खत्म हो गईं. क्लासेन ने 2 चौके और दो छक्के की मदद से 21 बॉल पर 33 रन बनाए. पैट कमिंस (14), सिमरजीत सिंह (0) और हर्षल पटेल (3) आउट होने वाले आखिरी तीन बल्लेबाज रहे. कमिंस और सिमरजीत को वरुण चक्रवर्ती ने चलता किया, जबकि हर्षल को आंद्रे रसेल ने शिकार बनाया. केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि आंद्रे रसेल को भी दो विकेट मिले. हर्षित राणा और सुनील नरेन को भी एक-एक सफलता हाथ लगी.
वेंकटेश अय्यर की तूफानी बैटिंग, रघुवंशी ने भी जड़ी फिफ्टी
मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 201 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (1) का विकेट गंवा दिया, जो विपक्षी कप्तान पैट कमिंस की बॉल पर चलते बने. फिर अगले ओवर में दूसरे ओपनर सुनील नरेन (7) को मोहम्मद शमी ने चलता कर दिया. इसके बाद अंगकृष रघुवंशी और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की पार्टनरशिप करके केकेआर को संभाला.
जीशान अंसारी ने अजिंक्य रहाणे को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. रहाणे ने चार छक्के और एक चौके की मदद से 27 गेंदों पर 38 रन बनाए. रहाणे के आउट होने के कुछ देर बाद अंगकृष रघुवंशी ने 30 बॉल पर फिफ्टी पूरी कर ली. हालांकि रघुवंशी फिफ्टी जड़ने के तुरंत बाद आउट हो गए. रघुवंशी को डेब्यूटेंट खिलाड़ी कामिंदु मेंडिस ने आउट किया. रघुवंशी ने 32 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे. रघुवंशी के आउट होने के समय केकेआर का स्कोर चार विकेट पर 106 रन था.
यहां से वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने 41 बॉल पर 91 रनों की तूफानी पार्टनरशिप करके कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. वेंकटेश अय्यर ने महज 29 बॉल पर 60 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वेंकटेश ने इस दौरान 25 गेंदों पर ही फिफ्टी पूरी कर ली. वेंकटेश को आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने चलता किया. आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल (1) भी रनआउट हुए. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, कामिंदु मेंडिस और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया.
हैदराबाद के बड़े-बड़े शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल में SRH की सबसे बड़ी हार (रनों के अंतर से):
80 रन बनाम KKR, कोलकाता, 2025*
78 रन बनाम CSK, चेन्नई, 2024
77 रन बनाम CSK, हैदराबाद, 2013
72 रन बनाम RR, हैदराबाद, 2023
72 रन बनाम KXIP, शारजाह, 2014
SRH के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा जीत:
5 – DC (2020–2023)
5* – KKR (2023–2025)
4 – CSK (2018)
4 – KKR (2020–2021)
आईपीएल में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत:
24 – MI बनाम KKR
21 – CSK बनाम RCB
21 – KKR बनाम PBKS
20 – MI बनाम CSK
20 – KKR बनाम RCB
20* – KKR बनाम SRH
SRH के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
4 – संजू सैमसन (2021-23)
3 – फाफ डु प्लेसिस (2022-24)
3 – वेंकटेश अय्यर (2024-25)*
वेंकटेश अय्यर के SRH के खिलाफ पिछले तीन स्कोर
51* (28) – Q1 2024
52* (26) – फाइनल 2024
60 (29) – 3 अप्रैल 2024
वेंकटेश अय्यर की पारी की प्रोगेस
1-10 गेंद: 11 रन (SR: 110.0)
11-20 गेंद: 19 रन (SR: 190.0)
21-29 गेंद: 30 रन (SR: 333.3)
You Might Also Like
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये विकासखंड स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना ज़रूरी: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
भोपाल उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये विकासखंड स्तर पर स्वास्थ्य...
जयपुर सीरियल ब्लास्ट केस में आज विशेष अदालत ने चारों आरोपियों को दोषी ठहराया, 8 अप्रैल को मिलेगी सजा
जयपुर राजधानी जयपुर में 13 मई 2008 को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के दौरान चांदपोल में मंदिर के पास मिले...
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए, मुंबई को दिया 204 रनों का लक्ष्य
लखनऊ लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला शुक्रवार को भारत रत्न श्री अटल...
धार्मिक नगरों में पवित्र भाव और परिवारों में स्वस्थ वातावारण बनाए रखने के लिए लागू की शराबबंदी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 'वसुधैव कुटुंबकम' के विचार वाली भारतीय संस्कृति संपूर्ण विश्व को परिवार...