Latest Posts

हरियाणा को 14 रेल प्रोजेक्ट्स की सौगात मिली है, इसमें कुछ रेलवे लाइनों का दोहरीकरण किया जाएगा

2Views

हरियाणा
केंद्रीय रेल बजट में हरियाणा को 14 रेल प्रोजेक्ट्स की सौगात मिली है। इसमें कुछ रेलवे लाइनों का दोहरीकरण किया जाएगा। इसी कड़ी में भिवानी- डोभ- बाली रेलवे लाइन का दोहरीकरण शुरू हो चुका है। खाटूवास से नारनौल के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण का लगभग आधा काम पूरा हो चुका है।

रोहतक से पानीपत रेलवे लाइन का दोहरीकरण
714 करोड़ रुपये की लागत राशि से रोहतक से पानीपत रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा। फिरोजपुर-भटिंडा, जाखल -हिसार और अस्थल बोहर से रेवाड़ी रेलवे लाइन को भी डबल किया जाएगा। इन प्रोजेक्ट्स पर करोड़ों रुपये की लागत राशि खर्च होगी। चूरू-सदुलपुर ब्राडगेज लाइन पर लूनी, समदारी, भिलड़ी के बीच सेक्शन पर 330 किलोमीटर रेलवे लाइन पर काम शुरू हो गया है।

इन जगहों में बिछेगी नई रेलवे लाइन
मनहेरू से बवानी खेड़ा के बीच 32 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक बिछाने का काम 413 करोड़ रुपये से चल रहा है। दिल्ली से सोहना-नूह-फिरोजपुर- झिरका- अलवर रेल मार्ग पर 104 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। हिसार से सिरसा वाया अग्रोहा- फतेहाबाद होते हुए नई रेलवे लाइन बिछेगी। पानीपत से मेरठ के बीच रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा। चंडीगढ़ से बद्दी के लिए बनाए जा रहे नए 28 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक में 1540 करोड़ खर्च होंगे। पलवल से न्यू पृथला के बीच 3.5 किलोमीटर ट्रैक बिछाकर कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।

admin
the authoradmin