जयपुर
राजस्थान में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी रहेगी। सीएम भजनलाल शर्मा ने विधायक दल की बैठक के बाद यह घोषणा की है। सीएम की घोषणा के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। हालांकि, 22 जनवरी को छुट्टी को लेकर गुरुवाद को दिनभर कंफ्यूजन रहा। कैबिनेट के बैठक के बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने छुट्टी नहीं होने की बात की थी। लेकिन देर शाम सीएम ने आधे दिन की छुट्टी रखने की घोषणा कर दी।
आपको बता दें राजस्थान में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया गया है। 22 जनवरी को शराब और मीट की दुकानें बंद रहेंगी। जयपुर में मीट की दुकानें बंद रहने की घोषणा महापौर ने कर दी थी। सामान्य प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार 2 बजे तक सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। ग्रुप 6 ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए है।
सरकार ने लिया फैसला
राजस्थान में भजन लाल सरकार की ओर से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए कार्यक्रम किये जा रहे हैं। राज्य से अयोध्या के लिए काफी सारे सामान भेजे जा रहे हैं।जबकि आयोजन को लेकर राज्य में लोगों से अपील भी की जा रही है कि इस दिन त्योहार की तरह मनाएं और दिवाली की तरह दीप जलाकर सेलिब्रेट करेंय़ इसके बाद से लोगों में 22 जनवरी को छुट्टी की चर्चा रही, लेकिन अब सरकार ने आधिकारिक तौर पर फैसला ले लिया है।
5 राज्यों में 22 जनवरी को स्कूल में रहेगी छुट्टी
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 5 राज्यों की सरकार ने स्कूल में छुट्टी का ऐलान किया है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गोवा नाम शामिल है। इन राज्यों में स्कूल में छुट्टी का ऐलान किया गया है। लेकिन कर्मचारियों की छुट्टी का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, गोवा में राज्य के कर्मचारियों की भी छुट्टी होगी। दरअसल, भजन लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में फैसला ले लिया गया है कि 22 जनवरी को राजस्थान में छुट्टी नहीं रहेगी। हालांकि, इस दिन ड्राई डे घोषित किया गया है। साथ ही राज्य में शराब और मीट की दुकानें बंद रहेगी।
You Might Also Like
RBI वित्तीय वर्ष 2025-26 में रेपो रेट कम कर सकता है, 1 अप्रैल के बाद लोन लेने वालों के लिए मिलेगी बड़ी राहत
नई दिल्ली अगर आप नया लोन लेने की सोच रहे हैं या पहले से कर्ज चुका रहे हैं तो आपके...
होली के त्योहार पर आउटफिट का चुनाव बेहद खास होता है, पहनें ये स्टाइलिश आउटफिट्स, लगेंगे खूबसूरत
नई दिल्ली होली के त्योहार पर आउटफिट का चुनाव बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन रंगों के साथ मस्ती...
मुस्लिम देश मिस्र के मंदिर की खुदाई में मिला 2600 साल पुराना रहस्यमय खजाना, सोने की चमक देख सब हैरान, देवताओं की मूर्तियां भी मिलीं
काहिरा आज मुस्लिम बहुल आबादी वाले मिस्र की पहचान एक ऐसे देश के रूप में रही है जो हजारों साल...
छत्तीसगढ़ की परंपरा : गांव में सुख-षांति स्थापित हो इसलिए गांव वाले होलीका दहन के बाद धधकते अंगारों पर नंगे पैर चलते है
सुकमा गांव में सुख-षांति स्थापित हो और सभी के दुख-दर्द दूर हो इसलिए गांव वाले होलीका दहन के बाद धधकते...