सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने मरी बाजी

अहमदाबाद
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 12वां मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 162 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
गुजरात को 138 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। पैट कमिंस ने साई सुदर्शन को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। सुदर्शन 36 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल डेविड मिलर और विजय शंकर क्रीज पर हैं। 17 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर तीन विकेट पर 147 रन है। गुजरात को जीत के लिए 18 गेंद में 16 रन की जरूरत है।
गुजरात ने 13 ओवर के बाद दो विकेट गंवाकर 98 रन बना लिए हैं। फिलहाल साई सुदर्शन 28 गेंद में 30 रन और डेविड मिलर छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। गुजरात को 42 गेंद में 65 रन की जरूरत है। शुभमन गिल 28 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। नौ ओवर के बाद गुजरात टाइटंस ने एक विकेट गंवाकर 74 रन बना लिए थे। इसके बाद स्ट्रैटजी टाइम आउट हुआ और टाइम आउट के बाद पहली ही गेंद पर शुभमन गिल आउट हो गए। गुजरात को अब 89 रन की जरूरत है। गिल ने 28 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। फिलहाल वॉशिंगटन सुंदर और डेविड मिलर क्रीज पर हैं।
You Might Also Like
नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नगरीय क्षेत्रों में उद्यानों और नगर वनों के विकास को प्रोत्साहित किया जाए सभी आवासीय परियोजनाओं में पौध-रोपण को दें...
उम्रदराज गाड़ियों पर बैन हट सकता है! मंत्री सिरसा ने बताए नियम के कई दोष
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से लागू हुए 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल' (ELV) नियमों के तहत की जा...
युवा पीढ़ी को आपातकाल के इतिहास से परिचित कराना जरूरी – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में माता-बहनों को सर्वोच्च सम्मान दिया गया है। राज्य...
पूर्वांचल से दिल्ली अब और करीब! यूपी कैबिनेट ने नए लिंक एक्सप्रेसवे को दी हरी झंडी
लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को...