मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी की भोपाल विमानतल पर आत्मीय अगवानी

37Views

प्रधानमंत्री मोदी का प्रदेश की धरती पर स्वागत, वंदन, अभिनंदन – मुख्यमंत्री चौहान
महापौर श्रीमती मालती राय ने भी किया स्वागत

भोपाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन पर भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय ने हवाई अड्डा स्थित एयर कार्गो टर्मिनल पर उनकी आत्मीय अगवानी की। प्रधानमंत्री मोदी का पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मुरलीधर राव, सुमित पचौरी, भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, ने भी स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी का आगमन प्रदेश के सौभाग्य के सूर्य का उदय

प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल आगमन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर जारी संदेश में कहा है कि भोपाल की धरती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पधार रहे हैं। वे वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दे रहे हैं। उनका आगमन मध्यप्रदेश के सौभाग्य के सूर्य का उदय है। उनका प्रदेश की इस धरती पर बहुत-बहुत स्वागत, वंदन, अभिनंदन है।

 

admin
the authoradmin