मध्य प्रदेश

ग्राम पंचायत मोहगांव जन शिविर हुई आयोजित

21Views

मंडला

मंडला जिले के विकासखंड निवास मुख्यालय जनपद पंचायत निवास अंतर्गत स्थित 8 किलोमीटर दूरी पर ग्राम पंचायत मोहगांव मैं जनसेवा शिविर के दूसरे चरण में हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड एवं कर्मकार कल्याण वितरण किए गए, वहीं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू कुलस्ते के द्वारा 25 हितग्राहियों को कार्ड वितरण किया गया। जिसमें जनपद पंचायत से नोडल अधिकारी पुष्पेंद्र झारिया, पशु  चिकित्सा अधिकारी श्रीमती अनीता मार्को, महिला बाल विकास सेक्टर प्रभारी, उचित मूल्य दुकान विक्रेता संजय परस्ते, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सुनीता बाई उलाडी़, उपसरपंच श्रीमती तीजिया बाई मार्को, ग्राम पंचायत सचिव रमेश सिंह कुशराम, रोजगार सहायक गोविंद वरकडे, एवं समस्त वार्ड मेंबर सहित ग्रामीण जन रहे उपस्थित।।

 

admin
the authoradmin