कनाडा में प्रदर्शनकारियों पर सरकार का कहर, लोकतंत्र की मर्यादा भूले प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो?
ओटावा
उत्तरी भारत में एक बहुत प्रचलित कहावत है, 'जब खुद पर पड़े? खुदा ना ऐसा करे!' कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ कुछ ऐसा ही हो गया है। किसान आंदोलन के वक्त भारत को लोकतंत्र की रक्षा का ज्ञान देने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री अब खुद लोकतंत्र को अपने पैरों तले रौंद रहे हैं और प्रदर्शनकारियों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। जो देश भारत को लोकतंत्र में प्रदर्शन का महत्व समझा रहा था, वो देश एक महीना भी आंदोलन को नहीं झेल पा रहा है।
प्रदर्शनकारियों को कुचल रही सरकार प्रदर्शनकारियों को कुचल रही सरकार प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पहले ही साफ कर दिया था, कि प्रदर्शन को कुचल दिया जाएगा और अब कनाडा की पुलिस ने थर्ड डिर्गी का इस्तेमाल करते हुए ट्रक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है। कोविड 19 वैक्सीन मैंडेट के खिलाफ पिछले तीन हफ्तों से राजधानी ओटावा की सड़कों पर शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे ट्रक ड्राइवर्स को सड़क से हटाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है और डंडों के सहारे उन्हें खदेड़ा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
घर-घर ऑपरेशन रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के पुलिस अधिकारी राजधानी ओटावा में प्रदर्शन वाले इलाकों में घर घर ऑपरेशन चला रहे हैं और लोगों को उनके घरों से गिरफ्तार कर जेल भेज रहे हैं। अधिकारियों को ओटावा की बर्फ से ढकी सड़कों पर खड़े ट्रकों, कैंपरों और अन्य वाहनों को ले जाते हुए देखा जा रहा है। पुलिस ने कहा कि, कुछ प्रदर्शनकारियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है और उन्हें हिरासत में ले लिया गया। वहीं, दर्जनों प्रदर्शनकारियों को हाथों में हथकड़ी बांधकर पुलिस को जबरदस्ती ले जाते हुए देखा गया है। हालांकि, जस्टिन ट्रूडो ने भले ही लोकतंत्र को अपनी 'जूतों के तले' रौंदना शुरू कर दिया हो, बावजूद इसके सैकड़ों प्रदर्शनकारी अभी भी डटे हुए हैं और सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ सड़क से हल्ला बोल रहे हैं।
You Might Also Like
स्पेसएक्स को बचाने के लिए एलन मस्क ने बेच दी थी अपनी गाड़ी, उसने किया कमाल
नई दिल्ली. दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की ऑटो कंपनी टेस्ला के बारे में तो पूरी दुनिया जानती...
भारत के बारे में जानने और समझने की रुचि दुनिया भर में लगातार बढ़ रही: पूर्व जर्मन राजदूत वाल्टर जे लिंडनर
नई दिल्ली भारत के बारे में जानने और समझने की रुचि दुनिया भर में लगातार बढ़ रही है। 2000 के...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’ से सम्मानित किया
कुवैत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के अमीर शेख मशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह ने कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द...
कुवैत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा किया, भारतीय कामगारों से की मुलाकात
कुवैत कुवैत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा किया, जहां उन्होंने भारतीय कामगारों से मुलाकात...