Latest Posts

All Type Of Newsमध्य प्रदेशराज्य

सरकारी संसाधन नही बुझा पाये सतपुड़ा भवन में लगी आग

छह घण्टे में तीन विभागों के सामान सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर हुए राख

148Views

-शिवराज ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री से मांगी मदद , बनाई जांच कमेटी

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार को भीषण आग लग गई। भवन के। सरकार के तमाम संसाधनों के बाद भी तीसरे माले पर लगी इस आग ने रौद्र रूप धारण करते हुए बीते छह घंटे में चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल को भी अपनी जद में ले लिया। जिससे महत्वपूर्ण शासकीय दस्तावेजों के साथ अन्य सामान जलकर राख हो गए। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की जांच के लिये अपर मुख्य सचिव गृह की अध्यक्षता में एक समिति बना दी है।

इसके पहले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह को घटना की जानकारी देते हुए मदद मांगी है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले आग बिल्डिंग की तीसरे मंजिल में स्थित आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना के कार्यालय में करीब साढ़े तीन बजे लगी। इसके बाद धीरे-धीरे आग ने रौद्र रूप दिखाते हुए बिल्डिंग के पूरे एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, आग कैसे लगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नही पाया जा सका था। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद आग बुझाने के लिए रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स को निर्देशित कर दिया है। इसके बाद रात AN 32 विमान और MI 15 हेलीकाप्टर भोपाल पहुचेंगे और सतपुड़ा भवन में ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करेंगे। इसके लिये भोपाल एयरपोर्ट रात भर खुला रहेगा।

यह कमेटी करेगी जांच
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आग के प्रारंभिक कारणों को जानने के लिए कमेटी घोषित की है। एसीएस होम राजेश राजौरा पीएस, अर्बन नीरज मंडलोई, पीएस पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह और एडीजी फायर इसमे शामिल हैं। यह जांच के प्रारंभिक कारणों का पता कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री चौहान को सौंपेंगे ।

कही घोटालों को दबाने का प्रयास तो नही
इस भीषण आगजनी की घटना को लेकर कांग्रेस ने यह कहते हुये शंका जाहिर की है कि कही यह घोटालों को दबाने का प्रयास तो नही है। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट कर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जबलपुर में प्रियंका गांधी द्वारा घोटालों के जिक्र के बाद लगी यह आग बदलाव का संकेत दे रही है। बता दे कि इससे पहले विंध्याचल भवन के ग्रामीण विकास विभाग में और मंत्रालय के रिकॉर्ड रूम में लगी आग भी चर्चाओं में रही है।

admin
the authoradmin