सरकारी संसाधन नही बुझा पाये सतपुड़ा भवन में लगी आग
छह घण्टे में तीन विभागों के सामान सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर हुए राख
-शिवराज ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री से मांगी मदद , बनाई जांच कमेटी
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार को भीषण आग लग गई। भवन के। सरकार के तमाम संसाधनों के बाद भी तीसरे माले पर लगी इस आग ने रौद्र रूप धारण करते हुए बीते छह घंटे में चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल को भी अपनी जद में ले लिया। जिससे महत्वपूर्ण शासकीय दस्तावेजों के साथ अन्य सामान जलकर राख हो गए। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की जांच के लिये अपर मुख्य सचिव गृह की अध्यक्षता में एक समिति बना दी है।
इसके पहले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह को घटना की जानकारी देते हुए मदद मांगी है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले आग बिल्डिंग की तीसरे मंजिल में स्थित आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना के कार्यालय में करीब साढ़े तीन बजे लगी। इसके बाद धीरे-धीरे आग ने रौद्र रूप दिखाते हुए बिल्डिंग के पूरे एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, आग कैसे लगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नही पाया जा सका था। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद आग बुझाने के लिए रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स को निर्देशित कर दिया है। इसके बाद रात AN 32 विमान और MI 15 हेलीकाप्टर भोपाल पहुचेंगे और सतपुड़ा भवन में ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करेंगे। इसके लिये भोपाल एयरपोर्ट रात भर खुला रहेगा।
यह कमेटी करेगी जांच
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आग के प्रारंभिक कारणों को जानने के लिए कमेटी घोषित की है। एसीएस होम राजेश राजौरा पीएस, अर्बन नीरज मंडलोई, पीएस पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह और एडीजी फायर इसमे शामिल हैं। यह जांच के प्रारंभिक कारणों का पता कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री चौहान को सौंपेंगे ।
कही घोटालों को दबाने का प्रयास तो नही
इस भीषण आगजनी की घटना को लेकर कांग्रेस ने यह कहते हुये शंका जाहिर की है कि कही यह घोटालों को दबाने का प्रयास तो नही है। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट कर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जबलपुर में प्रियंका गांधी द्वारा घोटालों के जिक्र के बाद लगी यह आग बदलाव का संकेत दे रही है। बता दे कि इससे पहले विंध्याचल भवन के ग्रामीण विकास विभाग में और मंत्रालय के रिकॉर्ड रूम में लगी आग भी चर्चाओं में रही है।
You Might Also Like
दुर्घटनाओं को रोकने क्यों नहीं हो रहे कार्य, द्वारा हादसे और चक्काजाम के बाद एसपी ने लगाई अधिकारियों की क्लास
कटनी विगत 20 दिसंबर की रात्रि सड़क हादसे के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम द्वारा के...
छत्तीसगढ़-रायपुर में एसएसपी ने 150 हिस्ट्रीशीटर्स को दी चेतावनी, चाकू लहराते वीडियो बनाया तो खैर नहीं
रायपुर। रायपुर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिये लगातार कार्य कर रही है ताकि अपराधियों में खौफ कायम रहे।...
छत्तीसगढ़-राजनांदगांव में पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आरक्षक भर्ती से जुड़ रहे तार
राजनांदगांव। राजनांदगांव में पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लालबाग थाना क्षेत्र के तहत रामपुर के पास पुलिस...
छत्तीसगढ़-सीएम विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर, इन्वेस्टर समिट में निवेशकों से करेंगे चर्चा
रायपुर. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय कल यानी 22 दिसंबर को दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वो केंद्रीय मंत्रियों...