सरकारी संसाधन नही बुझा पाये सतपुड़ा भवन में लगी आग
छह घण्टे में तीन विभागों के सामान सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर हुए राख

-शिवराज ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री से मांगी मदद , बनाई जांच कमेटी
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार को भीषण आग लग गई। भवन के। सरकार के तमाम संसाधनों के बाद भी तीसरे माले पर लगी इस आग ने रौद्र रूप धारण करते हुए बीते छह घंटे में चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल को भी अपनी जद में ले लिया। जिससे महत्वपूर्ण शासकीय दस्तावेजों के साथ अन्य सामान जलकर राख हो गए। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की जांच के लिये अपर मुख्य सचिव गृह की अध्यक्षता में एक समिति बना दी है।
इसके पहले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह को घटना की जानकारी देते हुए मदद मांगी है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले आग बिल्डिंग की तीसरे मंजिल में स्थित आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना के कार्यालय में करीब साढ़े तीन बजे लगी। इसके बाद धीरे-धीरे आग ने रौद्र रूप दिखाते हुए बिल्डिंग के पूरे एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, आग कैसे लगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नही पाया जा सका था। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद आग बुझाने के लिए रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स को निर्देशित कर दिया है। इसके बाद रात AN 32 विमान और MI 15 हेलीकाप्टर भोपाल पहुचेंगे और सतपुड़ा भवन में ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करेंगे। इसके लिये भोपाल एयरपोर्ट रात भर खुला रहेगा।
यह कमेटी करेगी जांच
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आग के प्रारंभिक कारणों को जानने के लिए कमेटी घोषित की है। एसीएस होम राजेश राजौरा पीएस, अर्बन नीरज मंडलोई, पीएस पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह और एडीजी फायर इसमे शामिल हैं। यह जांच के प्रारंभिक कारणों का पता कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री चौहान को सौंपेंगे ।
कही घोटालों को दबाने का प्रयास तो नही
इस भीषण आगजनी की घटना को लेकर कांग्रेस ने यह कहते हुये शंका जाहिर की है कि कही यह घोटालों को दबाने का प्रयास तो नही है। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट कर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जबलपुर में प्रियंका गांधी द्वारा घोटालों के जिक्र के बाद लगी यह आग बदलाव का संकेत दे रही है। बता दे कि इससे पहले विंध्याचल भवन के ग्रामीण विकास विभाग में और मंत्रालय के रिकॉर्ड रूम में लगी आग भी चर्चाओं में रही है।
You Might Also Like
अब हर गांव-शहर तक दौड़ेगी सरकारी बस, करोड़ों यात्रियों को राहत
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार एक नई परिवहन कंपनी बनाने जा रही है। यह राज्य भर में चलने वाली सभी प्राइवेट...
प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी इंदौर में खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत
इंदौर गुरुवार अलसुबह इंदौर के कनाड़िया बायपास पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई,...
जनभागीदारी से करें आदिवासी बाहुल्य ग्रामों का समग्र विकास: CM ने आदि कर्मयोगी अभियान की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि आदि कर्मयोगी...
रायपुर : गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्रियों के चयन के लिए मानकों की जानकारी जरूरी – अरुण साव
रायपुर : गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्रियों के चयन के लिए मानकों की जानकारी जरूरी - अरुण साव पीडब्लूडी के अभियंताओं के...