वाराणसी आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, बाढ़ के कारण नाव संचालन पर लगी रोक हटाई गई
वाराणसी
वाराणसी में भ्रमण करने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है। वाराणसी में गंगा नदी में नौका संचालन पर लगाई गई रूप अब हटा दी गई है। ऐसे में वाराणसी में भ्रमण करने के लिए आने वाले पर्यटक गंगा नदी में नौका बिहार का भी आनंद ले सकते हैं। दरअसल, दो सप्ताह पूर्व गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही थी। ऐसे में गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए बाढ़ की आशंका के चलते वाराणसी में गंगा नदी में नाव के संचालन पर रोक लगा दी गई थी। नाव संचालन पर रोक लगाए जाने के बाद पर्यटक नौकायन का आनंद नहीं ले पा रहे थे।
गंगा नदी में नाव संचालन पर रोक लगाए जाने के बाद वाराणसी आने वाले पर्यटकों को निराशा हाथ लग रही थी। हालांकि अब गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने के चलते नौका संचालन की अनुमति दी गई है। नाविकों को निर्देश दिया गया है कि नाव पर क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठाएंगे। आजादी के पर्व पर इंडिया ने तिरंगे से सजाया पूरा देश, देखिए शानदार नजारा. इसके अलावा यह भी निर्देश दिया गया है कि सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक नौका का संचालन किया जाएगा। गंगा नदी में संचालित की जाने वाली सभी नौकाओं पर लाइफ जैकेट भी रखा जाना आवश्यक है। इस बारे में जल पुलिस के प्रभारी मिथिलेश यादव द्वारा बताया गया कि गंगा नदी में जल पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग करते हुए नाविकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इस बारे में अस्सी घाट पर नाव संचालन करने वाले अज्जू नामक नाविक ने बताया कि सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक नाव संचालन की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा अनुमति मिली है। अज्जू ने यह भी कहा कि गंगा नदी में बड़ी बोट व मोटर बोट ही चलाने की अनुमति मिली है। उन्होंने कहा कि नौका संचालन न होने से नाविकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। फिलहाल नौका संचालन की अनुमति मिलने के बाद नाविक समाज में खुशी है।
You Might Also Like
बेरहमी व हैवानियत की सारी हदें पार, चार साल के मासूम का गला रेता… हाथ-पैर भी काट डाले
रामपुर रामपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। केमरी थाना इलाके के गंगापुर कदीम गांव में घर के...
यूपी की राजधानी लखनऊ बैंक लूट में शामिल आरोपियों का हुआ एनकाउंटर
लखनऊ लखनऊ बैंक लूट में शामिल आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक आरोपी के...
प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका ने प्रेमी का काट लिया प्राइवेट पार्ट, खून से लाल हुआ कमरा
मुजफ्फरनगर यूपी के मुजफ्फरनगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका...
अलीगढ़ में कृष्णा पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस पलटी
अलीगढ़ अलीगढ़ के विजयगढ़ में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस गड्ढे में पलट गई। बस पलटने से कई...