कारोबार

Good news : एयरलाइन विस्तार के लिए, एयर इंडिया को जल्द ही हजारों पायलटों की होगी जरूरत

39Views

नई दिल्ली/मुंबई
निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया को आने वाले समय में 6,500 से अधिक पायलटों की जरूरत होगी। एयरलाइंस कंपनी एयरबस और बोइंग से 470 विमानों को खरीदने जा रही है।

एयरलाइन ने अपने संचालन और बेड़े का विस्तार के लिए कुल 840 विमानों का ऑर्डर दिया है, जिसमें 370 विमानों को खरीदने का विकल्प शामिल है। यह किसी एयरलाइन कंपनी का दिया गया सबसे बड़ा विमान ऑर्डर है।

सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया को आने वाले समय में 6,500 से अधिक पायलटों की जरूरत होगी। एयरलाइन ने अपने संचालन और बेड़े के विस्तार के लिए कुल 840 विमानों का ऑर्डर दिया है, जिसमें 370 विमानों को खरीदने का विकल्प शामिल है। फिलहाल एयर इंडिया के पास अपने 113 विमानों के बेड़े को संचालित करने के लिए करीब 1,600 पायलट हैं। जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तारा और एयरएशिया इंडिया के पास कुल मिलाकर 220 विमानों के संयुक्त बेड़े को संचालित करने के लिए 3,000 से ज्यादा पायलट हैं।

उल्लेखनीय है कि इसी हफ्ते एयर इंडिया ने फ्रांस की विमान निर्माता कंपनी एयरबस से 250 विमान खरीदने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एक 'ऑनलाइन' बैठक के दौरान हुए समझौते पर सहमति के बाद टाटा सन्स के प्रमुख एन चंद्रशेखरन ने इसकी जानकारी दी थी। इस बैठक में अन्य लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों भी मौजूद थे।

टाटा समूह ने पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था, जिसके बाद से एयरलाइन कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए कवायद कर रही है। हाल के दिनों में चालक दल की कमी के कारण उड़ानें रद्द या विलंबित होने की खबरें सामने आई हैं।

 

admin
the authoradmin