मुंबई
शुक्रवार को सोने की कीमतें 56 हजार रुपये से भी नीचे चली गईं। इसके पहले बृहस्पतिवार को सोने की कीमतें एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई थी। जो शुक्रवार को 285 रुपये गिरकर प्रति ग्राम 55,950 रुपये पर आ गईं।
सोने की कीमतों में गिरावट का दौर
Gold Price and Future Prospects: सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। शुक्रवार को सोने की कीमतें 56 हजार रुपये से भी नीचे चली गईं। इसके पहले बृहस्पतिवार को सोने की कीमतें एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई थी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,235 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। जो कि शुक्रवार को 285 रुपये और गिरकर प्रति ग्राम 55,950 रुपये पर आ गया है। कीमतों में गिरावट की बड़ी वजह ग्लोबल लेवल पर बदलती परिस्थितियां हैं।
क्यों गिर रही हैं सोने की कीमतें
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 285 रुपये की गिरावट के साथ 55,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। इसकी प्रमुख वजह ग्लोबल स्तर पर कमजोर मांग हैं। सोने की कीमतों में गिरावट का असर चांदी की कीमत में भी दिखा है। शुक्रवार को चांदी की कीमतें 620 रुपये कम होकर 65,005 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं।
वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें गिरावट के 1,821 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमतें गिरावट के साथ 21.29 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। इस गिरावट की वजह रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि उम्मीद से कहीं बेहतर अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों के आने तथा फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के टिप्पणी आने से सोने में गिरावट रही।
आगे कैसी रह सकती हैं कीमतें
काम ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह के अनुसार, सोने की कीमत में तत्काल गिरावट की वजह अमेरिका के आर्थिक आंकड़े हैं। महंगाई के प्रमुख सूचकांक PPI में जनवरी में बढ़ोतरी देखी गई है। जिसने फेड रिजर्व की चिंताएं बढ़ा दी है। ऐसे में इस बात की आशंका है कि महंगाई नियंत्रित करने के लिए फेड रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकती है। इसके अलावा आर्थिक आंकड़ों की वजह से डॉलर इंडेक्स में डॉलर 104 के स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में सोना खरीदना और महंगा हो गया है। मजबूत डॉलर और ब्याज दरों में बढ़ोतरी से सोना निवेश के लिए कम आकर्षक होगा। हालांकि अगर अगले एक साल के नजरिए से देखा जाय तो महंगाई कम होने पर सोने की कीमतें बढ़ेंगी। और MCX पर उसकी कीमतें 56,800-57,200 स्तर पर पहुंच सकती हैं।
You Might Also Like
प्रदेश में मिलेट्स उत्पादन को किया जाए प्रोत्साहित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप प्रदेश में मोटे...
वित्त वर्ष 24 में 28 भारतीय स्टार्टअप संस्थापकों ने लिया 284 करोड़ रुपये का वेतन
नई दिल्ली देश की 28 भारतीय न्यू ऐज स्टार्टअप कंपनियों के 51 संस्थापकों ने वित्त वर्ष 24 में कुल 283.5...
मक्का से चमकेगी किसानों की किस्मत
नई दिल्ली दुनिया भर में खानपान में बदलाव को देखते हुए अब सिर्फ गेहूं, धान और गन्ना की फसल उगाने...
महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत
प्रयागराज दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर शिरकत करेंगे। प्रयागराज...