मतगणना में भगवान का आशीर्वाद मिलेगा और मध्य प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार बनेगी : सिंधिया

ग्वालियर
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे रविवार 3 दिसंबर को सबके सामने आ जाएंगे. इसी के साथ यह साफ हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी. क्या इस बार भी बीजेपी सत्ता पर कायम रहेगी या फिर जनता कांग्रेस को मौका देगी? इन सारे सवालों का जवाब तो मतपेटियों और ईवीएम में बंद हैं, जिनका खुलासा रविवार की दोपहर तक हो जाएगा. हालांकि, इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बड़ा दावा किया है. बीजेपी नेता सिंधिया का कहना है कि केवल 24 घंटे इंतजार करिए, सब कुछ साफ हो जाएगा. मध्य प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.
ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि कल की काऊटिंग में बीजेपी को भगवान का आर्शीवाद मिलेगा और एमपी में बीजेपी की सरकार बनेगी. 24 घंटे इतंजार कीजिये, सबकुछ साफ हो जाएगा. वहीं, जेपी नड्डा की तारीफ करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा के चुनाव के लिए उन्होंने ऊर्जावान तरीके से प्रयास किया.
कांग्रेस ने भी किया बड़ी जीत का दावा
वहीं, कांग्रेस भी मध्य प्रदेश में बड़ी जीत का दावा कर रही है. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह दावा किया है कि 3 दिसंबर को सूर्योदय के साथ भाजपाई सत्ता के कुशासन का अंत होगा औऱ कांग्रेस को 135 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल होगी. इसी के साथ पार्टी जनता को दिए गए सभी वादें पूरा करेगी.
नरोत्तम मिश्रा का दावा- 165 सीटें जीतेगी बीजेपी
एग्जिट पोल के आंकड़ों के इतर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि एमपी में बीजेपी को 165 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं, जबकि एबीपी सीवोटर सर्वे की बात करें तो बीजेपी को 88 से 112 सीटें मिलती दिख रही हैं.
You Might Also Like
अब हर गांव-शहर तक दौड़ेगी सरकारी बस, करोड़ों यात्रियों को राहत
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार एक नई परिवहन कंपनी बनाने जा रही है। यह राज्य भर में चलने वाली सभी प्राइवेट...
प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी इंदौर में खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत
इंदौर गुरुवार अलसुबह इंदौर के कनाड़िया बायपास पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई,...
मंत्री पटेल की अध्यक्षता में हुई श्रम विभाग की विभागीय परामर्श समिति की बैठक
भोपाल पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में श्रम विभागीय परार्मशदात्री...
बागवानी उत्पादों की वैल्यू चेन विकसित करना समय की माँग : अपर मुख्य सचिव राजन
बागवानी उत्पादों के मूल्य संवर्धन के लिए राज्यस्तरीय वेबिनार आयोजित भोपाल प्रदेश में बागवानी उत्पादों की मूल्य श्रृंखला (वैल्यू चेन)...