बिहार

गोड्डा पुलिस की बड़ी सफलता: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

गोड्डा

झारखंड में गोड्डा जिले की पुलिस ने गोड्डा सहित झारखंड, बिहार एवं पश्चिम बंगाल में सक्रिय अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

गोड्डा के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि जिले में चारपहिया वाहन चोरी की लगातार हो रही घटनाओं के शीघ्र उछ्वेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में अलग-अलग विशेष टीम का गठन किया गया। इसी क्रम में टीम को कोडरमा के पुलिस अधीक्षक के तकनीकी सहयोग से पांच वाहन चोरी के मामलों के उछ्वेदन में सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में टीम द्वारा झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर पिकअप एवं स्कार्पियो वाहनों की चोरी में संलिप्त अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अजय चौधरी, संतोष कुमार, चंद्रशेखर कुमार ठाकुर, जीतू श्रीवास्तव और साजन कुमार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोरों की निशानदेही पर दो पिकअप वाहन, एक स्कॉर्पियो समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।

 

admin
the authoradmin