तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बच्ची की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

 अलवर

शहर के एनईबी थाना क्षेत्र स्थित 60 फीट रोड पर बुधवार दोपहर हुए एक दर्दनाक हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से 8 वर्षीय बालिका दिव्या गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिव्या के माता-पिता सब्जी विक्रेता हैं। बेटी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने 60 फीट रोड पर जाम लगा दिया। उनका कहना था कि वे पिछले दो वर्षों से सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। स्थानीय निवासी रामकिशन ने बताया कि ब्रेकर नहीं होने के कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही यातायात डीएसपी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत कर स्थिति को शांत किया। इसके बाद यूआईटी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और तुरंत ब्रेकर निर्माण का काम शुरू करवा दिया। प्रशासन अब इस रोड पर अन्य स्थानों पर भी ब्रेकर लगाने की योजना बना रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। दिव्या के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

 

admin
the authoradmin