गाजियाबाद
गाजियाबाद के लोनी में शिक्षक और छात्र के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां 13 वर्षीय बच्चे के साथ मदरसे में पढ़ाने वाले मौलवी ने ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला. आरोप है कि मौलवी काफी समय से मासूम का यौन शोषण कर रहा था. फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोपी मौलवी मासूम बच्चे को डरा धमकाकर और फेल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ घिनौना काम कर चुका था. अब घटना की शिकायत पर पुलिस द्वारा POCSO एक्ट में मुकदमा दर्ज कर, मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. घटना से पीड़ित के परिजनों में आक्रोश है.
बताया जा रहा है कि डरे सहमे बच्चे ने जब अपने साथ हो रहे इस घिनौने काम की जानकारी घरवालों को दी तो उनके होश उड़ गए. जिसके बाद बच्चे के पिता द्वारा पुलिस से शिकायत की गई. शिकायत के मुताबिक, आरोपी मौलवी रात के समय बच्चे को अपने कमरे पर बुलाया करता और वहीं उसके साथ गलत काम को अंजाम देता था.
मामले में एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि थाना अंकुर विहार की डाबर तालाब चौकी में एक व्यक्ति के द्वारा तहरीर दी गई कि उसके 13 वर्षीय पुत्र के साथ जो कि एक मदरसे में पढ़ता था, उसी मदरसे में पढ़ाने वाले साकिब पुत्र समशुद्दीन (बिजनौर) के द्वारा दुष्कर्म किया गया. जिसपर पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है. मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है.
You Might Also Like
कोलार जमीन मामले में भोपाल कलेक्टर और दो तहसीलदार तलब, हाईकोर्ट ने जताई सख्ती
भोपाल मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश की अनदेखी भोपाल कलेक्टर को महंगी पड़ी है। हाईकोर्ट ने इस पर सख्ती दिखाई...
ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका: पैट कमिंस भारत के खिलाफ ODI और T20I सीरीज से बाहर
नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, जो टीम के शीर्ष तेज गेंदबाज और...
रायपुर : प्रदेश में अब तक 891.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
रायपुर छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 891.7 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा...
धमतरी : धमतरी शहर में 12 नवनिर्मित सड़कों का होगा निर्माण, विभाग ने 29 करोड़ का दिया प्रस्ताव
धमतरी शहरवासियों को शीघ्र ही आवागमन की और अधिक सुगम सुविधाएँ सभी प्रमुख मार्ग आपस में जुड़ जाएंगे और शहर...