1. बिगड़े काम बनाने के लिए
अगर कड़ी मेहनत और प्रयास करने के बाद भी आपके बने बनाए काम बिगड़ जाते हैं तो आप ये उपाय कर सकते हैं. इसके लिए आप पूर्णिमा पर तीन गुलाब और तीन बेला को जल में बहा दें. ये उपाय आपको लगातार 5 पूर्णिमा तक करना है. इससे आपको कार्यों में सफलता प्राप्त होगी और बाधाओं से मुक्ति मिल जाएगी.
2. कर्ज मुक्ति के लिए
अगर आप पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है तो आप ये उपाय आजमा सकते हैं. इसके लिए शुक्रवार को आप सफेद कपड़े के चारों ओर गुलाब के फूल बांध दें, इसके बाद बहते पानी में इसे बहा दें. जल्द ही आपका कर्ज का बोझ कम हो जाएगा.
3. मनोकामना पूर्ति के लिए
अपनी मन की मुरादें पूरी करने के लिए मंगलवार को बजरंगबली को 11 गुलाब के फूल अर्पित करें. ये उपाय आपको लगातार 11 मंगलवार तक करना है. इससे व्यक्ति की मन की इच्छाएं पूरी होती हैं.
4. धन की बरकत के लिए
अगर आपके घर में धन आता तो है लेकिन बचता नहीं है तो आप मंगलवार के दिन लाल चंदन, लाल गुलाब और रोली को एक लाल कपड़े में बांध दें. इसके बाद इस कपड़े को 1 हफ्ते मंदिर में रख दें और विधि विधान से गणेश जी की पूजा करें. इसके बाद पोटली को तिजोरी में रख दें. इससे घर में बरकत बनी रहती है.
You Might Also Like
05 फरवरी आज किन राशियों का भाग्य होगा प्रबल? जानिए आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं
मेष राशि- आज का दिन व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों स्तरों पर दूसरों के साथ जुड़ने का है। अपनी अंतर्दृष्टि और राय...
वास्तु शास्त्र के अनुसार करें नमक से जुड़े ये उपाय
हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है। कहा जाता है कि सुखद और खुशहाल जीवन के लिए वास्तु...
बुद्धिमान लोगों की कुछ आदतें जो उन्हे बनती है अलग
महान कूटनीतिक और विद्वान आचार्य चाणक्य की बातें आज भी लोगों के जीवन को वैसा ही सरल बनाने का काम...
क्या आप जानते हैं कि आखिर नर्मदा नदी उल्टी क्यों बहती है?
भारत में नदियों से लोगों की धार्मिक आस्थाएं जुड़ी हैं. हमारे देश में लगभग 400 नदियां बहती हैं और इनमें...