भोपाल
जिले की पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सविता दीवान शर्मा ने आखिरकार कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एफबी पर अपने पिता की तस्वीर के साथ इस्तीफे को पोस्ट किया। सविता दीवान शर्मा ने कांग्रेस पार्टी में वर्तमान में प्रदेश में बांटे टिकट वितरण व नीति के विरुध हाे रहे कार्यों को देखते हुए इस्तीफा दिया। सविता दीवान ने एक दिन पहले एफबी पर पोस्ट भी की थी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की राह पर चलती नजर आई थी। सविता दीवान शर्मा कांग्रेस से नाराज है। पूर्व में सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने से पहले जिस बात को लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी। उसी बात को सविता दीवान शर्मा ने अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर किया था।
अनेक उप चुनावों की प्रभारी रही तथा जिलों की प्रभारी रही। लेकिन मैंने महसूस किया कि 20 वर्षों से सत्ता में न रहने के बाद भी प्रदेश का कार्यकर्ता जी जान से पार्टी के साथ प्रतिबद्ध रहा और इस उम्मीद में रहा कि इस बार शायद सरकार आ जाए। परंतु जिले में वर्तमान विधानसभा टिकट वितरण को देखते हुए ऐसा लगता है कि निष्ठावान कार्यकर्ता की आवश्यकता अब पार्टी को नहीं है।
उन्होंने आगे यह भी लिखा कि मेरे पूजनीय पिताजी विनय कुमार दीवान (Vinay Kumar Dewan) ने अपना पूरा जीवन जनता की सेवा में समर्पित किया है। एक ऐसे जनसेवक, जिनके राजनैतिक विरोधी भी उनकी प्रशंसा करते थे और मृत्यु पर्यंत उन पर कोई आक्षेप नहीं लगा पाया। ऐसी महान विभूति पर अनर्गल आरोप लगाने वाले व्यक्ति पुष्पराज पटेल ((Pushpraj Patel)) को आपने कांग्रेस का टिकट दिया जो असहनीय है। अत: मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देती हूं।
सविता दीवान ने इस्तीफा के बाद कही ये बात
दीवान ने जो इस्तीफा दिया हैं उसमें लिखा है कि मैं जिले की आखिरी कांग्रेस विधायक हूं। अपने राजनैतिक जीवान में तीस वर्षों में से पिछले बीस वर्षों में प्रदेश के कई हिस्सों में संगठन का काम बेहद ईमानदारी से किया। अनेक उपचुनावों की प्रभारी तथा जिलों की प्रभारी रही हूं। मैने महसूस किया है कि बीस वर्षों से सत्ता में न रहने के बाद भी प्रदेश का कार्यकर्ता जी जान से पार्टी के साथ प्रतिबद्ध रहा है और इस उम्मीद से रहा कि इस बार शायद पार्टी सरकार में आ जाए।
पुष्पराज पटेल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है
जिले में वर्तमान विधानसभा टिकिट वितरण को देखते हुए ऐसा लगता है कि निष्ठावान कार्यकर्ता की आवश्यकता अब पार्टी में नही है। अपने इस्तीफे में दीवान ने कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पराज पटेल के लेकर लिखा है कि मेरे पिता स्व विनय कुमार दीवान जी पर अनर्गल आरोप लगाने वाले व्यक्ति पुष्पराज पटेल को कांग्रेस का टिकिट दिया जो असहनीय है। अत मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देती हूं। सविता दीवान के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पराज पटेल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
You Might Also Like
अमित शाह के बचाव में बीजेपी, पलटवार को बनाई रणनीति, ‘कांग्रेस-सपा दलितों की सबसे बड़ी दुश्मन’
लखनऊ भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर विपक्षी दलों का विरोध जारी है। ऐसे में...
मोहन भागवत की टिप्पणी पर संजय राउत का पलटवार, कहा- ‘शिवसेना और कांग्रेस ने भी राम मंदिर आंदोलन में योगदान दिया’
नई दिल्ली आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को...
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच 2009 में न्यूयॉर्क में डिनर को लेकर वाकयुद्ध छिड़ गया
नई दिल्ली केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच 2009 में न्यूयॉर्क में आयोजित एक...
संसद भवन परिसर के बाहर धक्का-मुक्की मामले में संजय राउत का तंज, ईडी और एफबीआई को सौंप दें केस
मुंबई संसद भवन परिसर के बाहर धक्का-मुक्की मामले में शिकायत क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है। इसको लेकर...