Latest Posts

सियासत

गहलोत सरकार का चिंतिन शिविर, 4 वर्षों में 2722 घोषणाएं हुई, 2549 की वित्तीय स्वीकृति जारी

29Views

जयपुर
 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में कांग्रेस के 'चिंतन शिविर' की अध्यक्षता की।जयपुर के हरिशचंद्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन हो रहा है । गहलोत के समक्ष सभी विभागों के मंत्री अपने विभागों के चार साल के कार्यों, बजट घोषणाओं, जन घोषणा पत्र, अभियानों, नवाचारों की क्रियान्विति सहित अन्य कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

वहीं पहले सुबह 10 बजे मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई । बैठक में मुख्य सचिव ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में Rajasthan मॉडल स्टेट बना है। शिक्षा क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति देखने को मिली है। इनमें महात्मा गांधी अंगेग्री स्कूल खोले गए है। वहीं राज्य विद्यायल की संख्या में देश में चौथे स्थान पर है ।

मुख्य सचिव ने बताया कि गत 4 वर्षों में 2722 घोषणाएं हुई। जिनमें 2549 ( 94%) की वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई है ।
बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि विगत चार साल में जो विकास हुआ है, उसमें सभी की भागीदारी है। कोरोना काल के बाद राज्य ने विकास की गति को पकड़ा है। हाल ही में जारी हुए आंकड़ों के अनुसार राज्य सकल घरेलू उत्पाद में राजस्थान पूरे देश में दूसरे स्थान पर रहा है। यह बताता है कि सभी विभागों ने उत्कृष्ट कार्य किया है।

admin
the authoradmin