जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जंतर- मंतर पर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। इसके पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीते दिनों प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिलने दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे थे।
दरअसल रविवार को जंतर-मंतर पर बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को उस समय हिरासत में ले लिया गया, जब वो संसद की तरफ कूच कर रहे थे। प्रदर्शनकारी पहलवानों को पुलिस ने एक बस में बैठाया और उनसे खराब व्यवहार किया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पहलवानों के साथ किए गए खराब व्यवहार का वीडियो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है दिल्ली में कहीं त्योहार, कहीं लाठियों की बौछार, शर्म करो…’।
क्या हुआ
रविवार की सुबह जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने नए संसद भवन की तरफ कूच कर दिया, क्योंकि नए संसद भवन की तरफ ही पहलवानों की ओर से महिला पंचायत का आयोजन किया था। वहीं, दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को रुकने की हिदायत दी. पुलिस की ओर से पहलवानों को बताया कि आज नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह है।
जनवरी से चल रहा प्रदर्शन
पहलवानों ने पहले जनवरी में विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन बाद में यह आश्वासन दिया कि सरकार मामले की जांच करेगी और डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय पैनल का गठन किया गया था.
You Might Also Like
पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु रेल मंडल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए
पटना आज संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु...
मोहन भागवत की टिप्पणी पर संजय राउत का पलटवार, कहा- ‘शिवसेना और कांग्रेस ने भी राम मंदिर आंदोलन में योगदान दिया’
नई दिल्ली आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को...
राष्ट्रीय बाल रंग के आयोजन से मध्यप्रदेश देशभर में होता है गौरवान्वित
भोपाल राष्ट्रीय बाल रंग के दूसरे दिन 21 दिसम्बर को राष्ट्रीय मानव संग्रहालय श्यामला हिल्स में 22 राज्यों की...
खेल क्षेत्र में रतलाम बना रहा है विशिष्ट पहचान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आजादी के बाद पहली बार हमने प्रदेश में खेलों के...