Latest Posts

बिहार

1 सितंबर से दिल्ली उड़ान सेवा शुरू करेगा गया एयरपोर्ट, एयर इंडिया की होगी सीधी कनेक्टिविटी

गया

लंबे अंतराल के बाद गया जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक सितंबर से एयर इंडिया गया जी से दिल्ली के लिए उड़ानों की घोषणा की गई है। साथ ही एयर इंडिया ने टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि इकनोमिक के लिए 7122 और बिजनेस क्लास की कीमत 25 हजार रुपये रखी गई है।

पांच वर्षों के बाद गया जी एयरपोर्ट से एयर इंडिया की शुरुआत केवल लोकल यात्रियों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। खासकर वैसे लोगों के लिए जो विदेश से गया जी और बोधगया की यात्रा के लिए दिल्ली होते हुए हिन्दुस्तान आते हैं। उनके लिए इंडिगो के साथ अब एक और विकल्प एयर इंडिया भी होगी। यात्रियों को उड़ान के समय और किराए पर भी राहत मिलने की संभावना है।

देशी और विदेशी पर्यटकों को एयर इंडिया की सेवा शुरू करना काफी फायदेमंद होगा। वहीं, स्थानीय व्यवसायियों, छात्रों और विदेशी पर्यटकों को दिल्ली की यात्रा के लिए दूसरा विकल्प उपलब्ध होंगे। मालूम हो की देश में कोरोनख महामारी के क्रम में 2021 में गया एयरपोर्ट से एयर इंडिया की उड़ान अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया था। एयर इंडिया की उड़ान बंद कर देने के बाद सिर्फ इंडिगो की फ्लाइट पर ही निर्भर रहना पड़ता था। स्थानीय यात्रियों और व्यवसायियों की लगातार मांग कर रहे थे कि गया अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा से दिल्ली के लिए फिर से एयर इंडिया की भी उड़ान शुरू की जाए।

इधर, एयर इंडिया ने इस दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए टूर ऑपरेटर से संपर्क कर शेडयूल जारी कर दिया है। साथ ही टिकट की बुकिंग की शुरुआत कर दी है। एयर इंडिया के फ्लाइटों की सेवा शुरू होने के बाद गया हवाई अड्डा की उपयोगिता और यात्री की ट्रैफिक दोनों में बढ़ोतरी होगी। एयर इंडिया की दिल्ली की उड़ान शुरू किए जाने की घोषणा के बाद लोगों में काफी खुश है।

चेन्नई और मुंबई समेत अन्य जगहों की उड़ान भी शुरू करने की उठी मांग
एयर इंडिया फ्लाइट गया जी से दिल्ली की उड़ाने शुरू किए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने अन्य स्थानों के लिए भी उड़ान शुरू किए जाने की मांग शुरू हो गयी है। इस संबध में टूर एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप कुमारने बताया कि एयर इंडिया की टिकट बुकिंग की इंक्वारी आना शुरू हो गया है। इकोनोमिक क्लास का किराया 7122 और बिजनेश क्लास का किराया 25 हजार रुपये तक है। उन्होंने गया से दिल्ली के अलावा चेन्नई, मुंबई और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ने शुरू होने से घरेलू और विदेशी पर्यटकों का बढ़ावा मिलेगा।

admin
the authoradmin