मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने गैस एजेंसी को गोली मार दी। उनकी हालत गंभीर है। घटना करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव बाजार की है। शनिवार शाम अपराधियों ने गैस एजेंसी में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। लूट के प्रयास के दौरान विरोध करने पर संचालक को दो गोली मार दी गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने फौरन घायल शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
गैस एजेंसी वितरक संघ ने दी यह चेतावनी
इधर, घटना की सूचना मिलते ही सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास लगे दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। वहीं घटना के विरोध में गैस एजेंसी वितरक संघ ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वह कार्य बहिष्कार करेंगे।
चार बाइक पर सवार होकर पांच अपराधी आए थे
प्रत्यक्षदर्शी और एजेंसी कर्मी जोगिंदर तिवारी ने बताया कि चार बाइक पर सवार होकर पांच अपराधी आए थे। इनमें से तीन बाहर खड़े होकर रेकी कर रहे थे, जबकि दो अपराधी अंदर घुस गए और संचालक अभिनव उर्फ धीरज पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे। इस दौरान लगभग छह राउंड फायरिंग की गई, जिसमें दो गोलियां धीरज को लगीं। लूट में कितनी रकम ले जाई गई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घायल धीरज का इलाज कर रहे डॉक्टर डॉ. गौरव वर्मा ने बताया कि मरीज की हालत बेहद गंभीर है। उसे दो गोलियां लगी हैं और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
You Might Also Like
आपदा प्रबंधन की तैयारियों का जायज़ा: CM नीतीश ने अधिकारियों को दिए निर्देश
पटना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गृह विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को...
हजारीबाग में मानव तस्करी रैकेट का खुलासा, अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
हजारीबाग झारखंड के हजारीबाग जिले में पुलिस ने बीते शनिवार को एक अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया, जो...
पटना-मधुबनी में सबसे ज्यादा वोटर नाम कटौती, नेपाल कनेक्शन से बढ़ी हलचल
पटना बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान कुल 7.2 करोड़ वोटर्स में से 65 लाख नाम कट गए...
अस्पताल में भर्ती शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिलने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन
रांची झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन वेंटिलेटर पर हैं और वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर...