भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने मध्यप्रदेश MP में राज्य प्रशासनिक सेवा SAS से भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS में वर्ष 2021 के 19 और 2022 के लिए 14 पदों पर एक साथ डीपीसी DPC कराने की सहमति दे दी है लेकिन जीएडी GAD ने अब तक संघ लोक सेवा आयोग और डीओपीटी DOPT को दो साल की डीपीसी एक साथ करने के लिए प्रस्ताव नहीं भेजा है। 27 फरवरी को एसएएस से आईएएस के लिए डीपीसी होना है और जीएडी तैयारी में लगा हुआ है कि 2022 के चौदह पदो के लिए लिए भी जानकारी तैयार हो जाए तो यूपीएससी को भेज दे।
मध्यप्रदेश में वर्ष 2021 के लिए एसएएस से आईएएस के लिए कुल 19 पद स्वीकृत है जिन पर तीन गुना याने 57 एसएएस अफसरों के नामों पर विचार होना है। यदि जीएडी ने डीपीसी होंने से पहले शेष चौदह पदों के लिए भी अफसरों की एक साल की अतिरिक्त जानकारी तैयार कर ली तब ही दो साल की डीपीसी एक साथ होगी।
यह भी पढ़ें….
आईएफएस अफसरों की पदोन्नति का रास्ता खोले सरकार
तैयारी हुई तो चौदह और अफसर होंगे प्रमोट
जीएडी ने डीपीसी की तारीख से पहले वर्ष 2022 के चौदह और पदों के लिए तैयारी पूरी कर ली तो इनके लिए भी 19 के बाद चौदह और अफसरों के नामों पर विचार किया जा सकेगा। नारायण प्रसाद नामदेव, कैलाश बुंदेला, सुनील दुबे और सुरेन्द्र कथूरिया की जांच चल रही है इसलिए इनके नाम अटक सकते है।
19 पदों के लिए इन पर विचार
विवेक सिंह, पंकज शर्मा,नारायण प्रसाद नामदेव, जयेन्द्र कुमार विजयवत, मनोज मालवीय, कैलाश बुंदेला, सुनील दुबे, सुरेन्द्र कथूरिया, राजेश जैन, प्रमोद शुक्ला, गजेन्द्र सिंह नागेश, प्रताप नारायण यादव, सरोधन सिंह, अनुराग सक्सेना, मल्लिका निगम नागर, अजीजा सरशार जफर, सपना पंकज सोलंकी, कमलचंद्र नागर, मंजूषा विक्रांत राय, संघमित्रा गौतम, संजना जैन, शुचिस्मिता सक्सेना, कीर्ति खुरासिया,जगदीश कुमार गोमे, दिशा प्रणय नागवंशी, देवेन्द्र कुमार नागेन्द्र,मनोज सरियाम तथा प्रमोशन से डिप्टी कलेक्टर बने जीएस धुर्वे और द्वारका बर्मन के नामों पर विचार किया जाएगा।
You Might Also Like
कांग्रेस के पूर्व विधायक के गाड़ी से गांजा मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष सिंहदेव ने कांग्रेस से मांगा जवाब
रायपुर कांग्रेस के पूर्व विधायक के गाड़ी से गांजा मिलने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कांग्रेस से जवाब...
छत्तीसगढ़-रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में करंट लगने से हुई थी हाथी की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार और दो फरार
बलरामपुर रामानुजगंज। बलरामपुर रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के छतवा जंगल में नर हाथी का शव गुरुवार को मिला था। इस मामले...
छत्तीसगढ़-बेमेतरा पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय, 209 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात
बेमेतरा। आज सीएम विष्णुदेव साय बेमेतरा जिले के नवागढ़ में पहुंचे हुए थे। उन्होंने नवागढ़ में आयोजित संत शिरोमणि गुरु...
छत्तीसगढ़-राजनादगांव में चार कॉन्सटेबल और दो ऑपरेटर गिरफ्तार, पुलिस ने आरक्षक भर्ती गड़बड़ी पर कैसा शिकंजा
राजनादगांव। राजनादगांव में पुलिस ने आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले में चार आरक्षक और दो ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया है। वहीं,...