मनोरंजन

राजकुमार राव और दुलकर सलमान की ‘गन्स एंड गुलाब्स’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज

26Views

मुंबई

राजकुमार राव और दुलकर सलमान की वेब सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ‘राज और डीके’ निर्देशित एक्शन और कॉमेडी कहानी है। 2 मिनट 51 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत एक्शन और कॉमेडी से होती है। इसके बाद दिवंतग एक्टर सतीश कौशिक की आवाज सुनाई देती हैं। वह कहते हैं, गुलाबगंज की पावन धरती पर आपका स्वागत है।

इसी के साथ गांची के रोल में सतीश कौशिक नजर आते हैं। इसके बाद दुलकर सलमान एक फैमिली मैन के किरदार में नजर आ रहे हैं जो अर्जुन का रोल निभा रहे है और आखिरी में पाना टीपू यानी राजकुमार राव  की एंट्री होती है । इसके अलावा गुलशन देवैया भी नजर आ रहे हैं वह आत्माराम के रोल में काफी इंटेंस दिख रहे हैं । पहली बार राजकुमार राव और दुलकर सलमान एक साथ पर्दे पर काम करते नजर आएंगे। दर्शकों को ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। इस सीरीज में एक गैंगस्टर गिरोह के ईमानदार आॅफिसर के बदलने की कहानी है। तो वहीं राजकुमार का नया अंदाज देखकर उनके फैंस झूम रहे हैं।

ट्रेलर में सतीश कौशिक को देख एक बार फिर से उनकी यादे ताजा हो गई है और यह सीरीज उनके फैंस के लिए भी किसी सरप्राइज की तरह है। यह सीरीज 90 के दशक के अपराध और हिंसा की दुनिया दिखाती है। कहानी के साथ-साथ स्टारकास्ट को लेकर भी फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।  यह सीरीज 18 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। राजकुमार राव और दुलकर सलमान के अलावा सीरीज में आदर्श गौरव, टीजे भानु और गुलशन देवैया लीड रोल में दिखाई देंगे।  सीरीज कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा और थ्रिल का गजब जोड़ होने वाली है।

admin
the authoradmin