जीवन शैली

Friendship Day 2021: दोस्त को करना है खुश, तो इन 4 तोहफों को देकर हमेशा के लिए बना सकते हैं इस दिन को यादगार

11Views

इस बात में कोई दोराय नहीं कि हम सभी की लाइफ में ऐसे कई तरह के दोस्त आते हैं, जिनके साथ हम हंसना-बोलना और मुस्कुराना सीखते हैं। लेकिन उनमें से कुछ दोस्त ऐसे भी होते हैं, जो हमारे अच्छे-बुरे वक़्त में बराबर के साझेदार बनते हैं। हालांकि, मुसीबत के वक्त काम आने वाली दोस्ती को ही सच्ची दोस्ती का दर्जा दिया है। लेकिन कभी-कभार इस रिश्ते में वन साइडेड फ्रेंडशिप-नो वैल्यू फ्रेंडशिप जैसी चीजें भी आ जाती हैं।

हालांकि, ऐसी दोस्ती से जल्द से जल्द बाहर निकलना बेहतर है। लेकिन रिश्ते में मिस अंडरस्टैंडिंग की वजह से निगेटिविटी या फ्रस्ट्रेशन पैदा न हो इस बात का भी पूरा ध्यान रखना पड़ता है। लेकिन साल 2020 की तरह इस बार भी ऐसा लगता है सच्ची दोस्ती कोरोना की भेंट चढ़ने वाली है।

ऐसा इसलिए क्योंकि एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर की वजह से बढ़ते संक्रमण से ज्यादातर लोग अपने-अपने घरों में ही बंद हैं। ऐसे में इस बार दोस्तों के साथ मूवी देखना या बाहर लंच डेट जाने का प्लान कैंसिल सा ही है। हालांकि, आप चाहें तो दोस्तों को खूबसूरत तोहफा देकर भी इस दिन को खास बना सकते हैं। 

पर्सनलाइज़्ड गिफ्ट्स

इस बात में कोई दोराय नहीं कि कोरोना काल में पहले की तरह दोस्तों से नहीं मिला जा सकता और न ही किसी खास प्लेस पर जाकर पार्टी की जा सकती है। ऐसे में अगर आप चाहें तो दूर होकर भी उन्हें हर पल अपने होने का एहसास दिलाना चाहते हैं, तो इस फ्रेंडशिप डे अपने दोस्त को पर्सनलाइज़्ड गिफ्ट्स भी दे सकते हैं। अगर इस दौरान आप बाहर जाना नहीं चाह रहे हैं, तो ऑनलाइन ऑर्डर करके भी कॉफी मग, टी-शर्ट, तकिया और पेन सेट डिज़ाइन कराके अपने दोस्त को दे सकते हैं। अगर दोस्ती में आ रहे हैं ये 4 बदलाव, तो बेहतर है ऐसे दोस्त से अलग हो जाना

स्पीकर्स एंड कार्ड्स

अगर आपका दोस्त संगीत प्रेमी है या उनका व्यवहार रोमांटिक है, तो आप उन्हें स्पीकर्स एंड कार्ड्स देकर भी खुश कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि संगीत प्रेमी दोस्तों के लिए इससे बेहतर कोई गिफ्ट नहीं है। वहीं कार्ड्स के साथ आप अपने दोस्त को इस बात का एहसास दिला सकते हैं, वो आपके लिए कितना खास है।

मेकअप प्रोडक्ट्स भी बढ़िया ऑप्शन

अगर आपके दोस्त को सजने-सवरने का बहुत ज्यादा शौक है, तो आप उन्हें उनकी पसंद का कोई प्रोडक्ट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। मान लीजिए आपके दोस्त को किसी खास ब्रांड का पर्फ्यूम बहुत पसंद है या आपकी सहेली को इयरिंग्स-रिंग्स या सनशाइन ब्रेसलेट पहनना अच्छा लगता है, तो इस फ्रेंडशिप डे उन्हें यह चीजें भी देना एकदम बढ़िया रहेगा। वैसे तो कोरोना की वजह से ज्यादातर कंपनियों ने अभी भी वर्क फ्रॉम होम की सुविधा को जारी रखा हुआ है। ऐसे में इस बार दोस्त को आरमदायक कपड़े देना सही रहेगा। इतना भी बुरा नहीं होता लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप, दूरियों को नजदीकियों में बदलने का करता है काम

फोटो फ्रेम या मेमोरी बुक

अगर आप अभी तक यह डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि आप अपने दोस्त को ऐसा क्या दें, जो उन्हें खुश कर दे, तो आप अपने दोस्त को बीते हुए पलों का एक खूबसूरत तोहफा बनाकर भी दे सकते हैं। इस फ्रेंडशिप डे दोस्त को मेमोरी बुक या लार्ज फोटोफ्रेम देना भी सही रहेगा। ऐसा इसलिए भी क्योंकि यह कोई नहीं जानता कि कोरोना कब तक अपने पैर पसारकर रखने वाला है। ऐसे में अगर आप उनके साथ बिताए हुए कुछ मजेदार पलों को साझा करेंगे तो उन्हें बेहद अच्छा लगेगा।

admin
the authoradmin