हरियाणा CET में फ्री बस सेवा बना विवाद का कारण, मामला हाईकोर्ट पहुंचा

हरियाणा 
सीईटी परीक्षा को बस तीन दिन ही बचे हैं। परीक्षा को लेकर राज्य में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर संकट मंडरा रहा है। इस संबंध में हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें हरियाणा सरकार की ओर से परीक्षार्थियों को दी जा रही फ्री बस यात्रा की सुविधा पर आपत्ति जताई गई है।

याचिका में कहा गया है कि सरकार के इस फैसले से हरियाणा रोडवेज की अधिकांश बसें परीक्षा ड्यूटी में तैनात हो जाएंगी जिससे दैनिक यात्रियों, कार्यालय जाने वालों, मरीजों, बुजुर्गों और श्रमिक वर्ग को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि राज्य सरकार ने इस योजना की घोषणा तो कर दी लेकिन आम जनता के लिए कोई वैकल्पिक या आकस्मिक परिवहन व्यवस्था नहीं की गई। 

याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय से यह निर्देश देने का अनुरोध किया है कि राज्य सरकार सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को न्यूनतम आवश्यक स्तर पर बनाए रखने के लिए समुचित कदम उठाए तथा आम जनता के हितों की रक्षा के लिए एक समर्पित संचार एवं आकस्मिक तंत्र स्थापित करें।

admin
the authoradmin