Uncategorized

सीन नदी में पानी की गुणवत्ता पर चिंता के बाद फ्रांस की ब्यूग्रैंड ने महिला ओलंपिक ट्रायथलॉन जीती

पेरिस
सीन नदी के पानी की गुणवत्ता को लेकर चिंता के बाद आखिरकार पेरिस ओलंपिक खेलों की महिला ट्रायथलॉन बुधवार को यहां संपन्न हो गई जिसमें मेजबान फ्रांस की कैसेंड्रे ब्यूग्रांड ने स्वर्ण पदक जीता।

सीन नदी में ट्रायथलॉन की तैराकी स्पर्धा का आयोजन किया जाना था लेकिन उसके पानी की गुणवत्ता को लेकर पिछले कुछ समय से चिंता व्यक्त की जा रही थी। इस वजह से यहां पुरुष और महिला ट्रायथलॉन के अभ्यास सत्र और मुख्य मुकाबले स्थगित करने पड़े थे। ब्यूग्रैंड ने दर्शकों के अपार समर्थन के बीच एक घंटे, 54 मिनट और 55 सेकंड का समय लेकर स्विट्जरलैंड की जूली डेरोन को छह सेकंड से पीछे छोड़ा। ब्रिटेन की बेथ पॉटर ने कांस्य पदक जीता।

 

admin
the authoradmin