रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज (सोमवार) और 19 सितंबर को आयोजित जी-20 की फोर्थ फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई। बैठक में जी-20 सदस्य देश एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों से जुड़े 65 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।
बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना और यूके की एचएम ट्रेजरी की मुख्य आर्थिक सलाहकार सेम बैकेट करेंगे।
नवा रायपुर में होने वाली इस बैठक के लिए एयरपोर्ट से आयोजन स्थल तक विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल, सड़कों और चौक-चौराहों को सजाया गया है। बैठक दौरान छत्तीसगढ़िया रंग नजर आएगा, जिसमें खानपान से लेकर कला-संस्कृति और होर्डिंग्स में छत्तीसगढ़ी अस्मिता की झलक मिलेगी।
बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक जन भागीदारी कार्यक्रम की मेजबानी करेगा। इसमें डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय समावेशन वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम जी- 20 जागृत कार्यक्रम पेंटिंग प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिता प्रति पैनल चर्चा शामिल है।
शासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जी-20 कई बैठक में भारत, अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चाइना, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रिपब्लिक कोरिया, रशिया, सऊदी अरबिया, साउथ आफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट्स आफ अमेरिका, यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ नौ विशेष आमंत्रित देश बांग्लादेश, इजिप्ट, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन, यूएई के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं ।
You Might Also Like
छत्तीसगढ़ सरकार ने डीएपी की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था की
रायपुर, देश में डीएपी खाद के आयात में कमी के चलते चालू खरीफ सीजन में राज्य में डीएपी की आपूर्ति...
रायपुर में स्थापित होगा अत्याधुनिक बायोटेक इंक्युबेशन सेंटर: मुख्यमंत्री साय की विशेष पहल पर 20.55 करोड़ की स्वीकृति
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दूरदर्शी नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि की...
छत्तीसगढ़ में एक साथ दो कोर्स करने वाले छात्रों को HC से बड़ा झटका, कहा- परीक्षा कार्यक्रम बदलवाने का नहीं है अधिकार
बिलासपुर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने परीक्षा कार्यक्रम बदलवाने की याचिका के मामले में एक अहम निर्णय दिया है। निर्णय में...
सरगुजा में एक प्रसूता ने 3 बच्चों को जन्म दिया, महिला ने दो अलग-अलग अस्पतालों में इन बच्चों को जन्म दिया
अंबिकापुर बलरामपुर जिले के रामानुजगंज क्षेत्र के एक छोटे से गांव देवीगंज की रहने वाली सूरजमणी ने हाल ही में...